बाबा साहब का का योगदान अतुलनीय : सुरेश
भाजपा ने संगोष्ठी में बाबा साहब श्रद्धांजलि देकर बताया महापुरुष
फतेहपुर, मो. शमशाद । सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के मनाए जा रहे जन्म जयंती समारोह की कड़ी में रविवार को स्थानीय सरदार पटेल प्रेक्षागृह में विस्तारित संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री सुरेश अवस्थी मौजूद रहे। अध्यक्षता संगठन के ज़िलाध्यक्ष मुखलाल पाल एवं संचालन ज़िला उपाध्यक्ष डॉ. ज्ञानेन्द्र सचान ज्ञानू ने किया। संगोष्ठी में वक्ताओं ने बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने की आवश्यकता जताई। कहा कि बाबा साहब ने संविधान के रूप में जो ढांचा देश को दिया है, उससे सदियों देशवासी उनके ऋणी रहेंगे। यह भी कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों ने बाबा साहब को आवश्यकता के अनुरूप सम्मान नहीं दिया किन्तु मोदी
![]() |
| संगोष्ठी को संबोधित करते आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत। |
सरकार उनको पूरा सम्मान देने में जुटी हुई है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। संगोष्ठी संयोजक भाजपा प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष सुशील सिंह चंदेल ने सभी आगंतुकों और पार्टीजनों का आभार जताया। संचालन कर रहे डॉ. सचान ने संगठन के आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। संगोष्ठी में प्रमुख रूप से खागा विधायक कृष्णा पासवान, अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता बबलू, जहानाबाद विधायक राजेन्द्र पटेल, पूर्व सदर विधायक विक्रम सिंह समेत पुष्पा पासवान, विनोद कुमार गौतम, नीरज सिंह, पुष्पराज पटेल, देवनाथ धाकड़े, जसवंत गिहार, सुनील गुप्ता, सभासद संजय श्रीवास्तव, विक्रम सिंह चंदेल, कुलदीप भदौरिया, अपर्णा सिंह गौतम, रेखा सरोज, अर्चना त्रिपाठी, बैजनाथ वर्मा, डा. शिव प्रसाद त्रिपाठी, स्वरूप राज सिंह जूली, अमित मिश्रा नीटू, अमित त्रिवेदी, मनोज कुमार मिश्र मनु, अजय सिंह उर्फ़ रिंकू लोहारी, पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य बबलू कालिया, ज्ञाना पासवान, सुनीता दिवाकर, राजबहादुर पासवान, राजेश जाटव, कमलेश गौतम आदि तमाम भाजपाई मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment