कानपुर, प्रदीप शर्मा - आज रामेष्ट धाम केशव मधुवन वाटिका में ग़म व गुस्से के साथ महासचिव राजेन्द्र अवस्थी ने समिति के सदस्यों के साथ पहलगाम में मजहबी आतंकवादियों की कायराना हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी के साथ २६ मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति एवं परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करने हेतु दो मिनट का मौन के साथ शोक सभा आयोजित की गई। राजेन्द्र अवस्थी आक्रोशित होते हुए कहा कि आज हमे अपने ही देश में जाति और धर्म पूछ कर आतंकवादियों का शिकार होना पड़ रहा है। आतंकवादी आयतें पढ़ने के लिए मजबूर कर रहे है नहीं तो गोली मार रहे है। आतंकवादियों के इतने हौसले बढ़ गए है कि वह भारत जैसे बड़े देश के प्रधान मंत्री माननीय मोदी जी को धमकी दे रहे है। हम प्रधानमंत्री जी से विनम्र आग्रह करते है कि आतंकवादियों के कुत्सित प्रयास को मजबूती से कुचलते हुए इसको जड़ से समाप्त करने की दिशा में अविलंब आवश्यक कारवाही प्रारंभ करें।
श्री श्याम बिहारी शर्मा जी ने कहा कि अब समय आ गया है कि जब हम सबको एक होकर आतंकवादियों एवं देश में छुपे गद्दारों से लड़ने में सरकार का मजबूती से साथ देना है। तभी देश सुरक्षित रहेगा। वायु सेना से सेवानिवृत एवं सैनिक प्रकोष्ठ के सहप्रभारी श्री राधा कृष्ण त्रिपाठी ने इस कायराना हमले की निंदा करते हुए पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद पर निर्णायक कारवाही करने के लिए सरकार से अनुरोध किया तथा दोषियों को शीघ्र कड़ी सजा मिले जो नजीर बन सके। शोक सभा में राजेन्द्र अवस्थी, श्याम बिहारी शर्मा, राधा कृष्ण त्रिपाठी, राम प्रकाश पाण्डेय, कृष्ण मुरारी शुक्ला, शालिग राम शर्मा, बी के तिवारी, डॉ चन्द्र भूषण गौड़,पंकज अग्रवाल, राजेश त्रिवेदी,राजू निगम,विशाल टंडन, रोजी भसीन, किशोर कुमार,तपन त्रिपाठी सीमा शुक्ला,ओम प्रकाश गौतम आदि प्रमुखरूप से उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment