गर्भवती महिलाओं व किशोरियों को समय से वितरित करें पोषाहार : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, April 22, 2025

गर्भवती महिलाओं व किशोरियों को समय से वितरित करें पोषाहार : डीएम

मैम व सैम बच्चों के पोषण स्तर में लाएं सुधार

जिला पोषण समिति व कन्वर्जेंस विभागों की हुई समीक्षा बैठक

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेंस विभागों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होने कहा कि शासन की मंशानुरूप बच्चो, गर्भवती, धात्री महिलाओं, किशोरियों को समय से पोषाहार वितरण किया जाए। साथ ही पोषण ट्रैकर में शत प्रतिशत फीडिंग का कार्य कराया जाए। महिलाओ, किशोरियों को अपने व उनके बच्चो के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए जागरूक करे। डीएम ने कहा कि मैम/सैम बच्चो को चिन्हित कर शासन से मिलने वाली सुविधाओं को मुहैया कराते हुए उनके पोषण स्तर में सुधार लाएं। उन्होंने  जनपद में निर्माणाधीन आंगनबाडी केंद्रो का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को दिए। साथ ही जो आंगनबाड़ी केंद्र पूर्ण हो गए है उनका नियमानुसार कार्यवाही पूरी करते हुए हैंडओवर कराया जाये। संबंधित

बैठक में भाग लेते डीएम रविन्द्र सिंह।

सीडीपीओ आंगनबाड़ी केन्द्रों के सत्यापन की रिपोर्ट से भी अवगत कराएं। उन्होंने जिला सीडीपीओ को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों का समय-समय पर निरीक्षण करें। साथ ही निरीक्षण की चेकलिस्ट की एक प्रति केंद्र में रखे और अगली बैठक में निरीक्षण की रिपोर्ट से अवगत कराएं। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन के मंशानुरूप ऑपरेशन कायाकल्प के तहत निर्धारित पैरामीटर्स से संतृप्त किया जाना है जो शेष रह गए है जल्द से जल्द पूर्ण कराते हुए संतृप्त कराया जाय। बीएचएनडी सत्र में संवेदनशीलता के साथ महिलाओं, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, किशोरियों की जांच व अनुमन्य स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशाषी अभियंता आरईएस, खंड विकास अधिकारी सहित सीडीपीओ उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages