Pages

Thursday, April 10, 2025

गर्ग गुट के युवा नगर अध्यक्ष कार्यालय का उद्घाटन

आफाक अली बने युवा नगर अध्यक्ष, माला पहनाकर किया स्वागत

फतेहपुर, मो. शमशाद । आदर्श व्यापार मंडल (गर्ग गुट) की बैठक युवा जिलाध्यक्ष मो० इमरान के कार्यालय खेलदार में आयोजित हुई तत्पश्चात आफाक अली को प्रदेश महामंत्री कालीशांकर श्रीवास्तव की अनुमति, प्रदेश युवा अध्यक्ष संजय पाण्डेय एवं जिलाध्यक्ष अमिनव यादव की संस्तुति पर आफाक अली को युवा नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। दिनेश चन्द्र साहू ने माला पहनाकर स्वागत किया और संगठन के बारे में बताया। संचालन जिला महामंत्री अमित शरण बॉबी ने किया। प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्गं ने युवा नगर अध्यक्ष कार्यालय का फीता काटकर खलीलनगर में उद्घाटन किया और संगठन की एकता और मजबूती के लिए व्यापारी हितों में समी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि संगठन से बढ़कर कोई ताकत नहीं है। सभी संगठन के हितों में कार्य करेगें।

युवा नगर अध्यक्ष के कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन करते प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग।

जिलाध्यक्ष अमिनव यादव वं युवा जिलाध्यक्ष मो० इमरान ने प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग, प्रदेश महामंत्री कालीशकर श्रीवास्तव व प्रदेश युवा अध्यक्ष संजय पाण्डेय, संरक्षक दिनेरा चन्द साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष मो० शमीम को माला पहनाकर स्वागत किया। प्रदेशाध्यक्ष ने संगठन के लिए सभी को प्रोत्साहित किया कि एक-एक-एक को जोडकर 111 बनता है। प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने कहा कि जिले में मई माह में एक विशाल व्यापारी महासम्मेलन किया जा रहा है। कार्यक्रम में बवला सोनी, अमित सोनी, आसिफ चिश्ती, विनोद गौतम, आजम खान, इरशाद उर्फ़ पप्पू, अनीस खान, तौफीक राजा, रानू रेहान खान, राजीव गुप्ता, एजाज, दानिश, अनिल, हम्माद हुसैन आदि समस्त पदाधिकारी एवं व्यापारीगण उपरिथति रहे।


No comments:

Post a Comment