Pages

Thursday, April 10, 2025

प्रभारी मंत्री व एमएलसी ने सरकार की उपलब्धियों के बांटे पत्रक

केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों को भी गिनाया

फतेहपुर, मो. शमशाद । उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिले के प्रभारी मंत्री के साथ ही एमएलसी ने मलवां विकास खण्ड के मौहार गांव पहुंचकर सरकार की उपलब्धियों के पत्रक वितरित करने का काम कियां साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों को भी गिनाया। प्रभारी मंत्री अजीत पाल सिंह व एमएलसी विधायक अविनाश सिंह चौहान के मौहार गांव पहुंचते ही भाजपाईयों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात दोनों नेताओं ने उपस्थित लोगों के बीच यूपी सरकार की उपलब्धियों के पत्रक वितरित करने का काम किया। पत्रक वितरण के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि योगी सरकार ने अपने आठ वर्षों के कार्यकाल में यूपी से जंगलराज को खत्म किया है। अब प्रदेश में कानून का

मौहार गांव में सरकार की उपलब्धियों के पत्रक वितरित करते प्रभारी मंत्री व एमएलसी।

राज है। युवाओं को रोजगार, किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य भी दिलाने का काम किया। उन्होने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की सरजमीं पर बड़े-बड़े उद्योगपति उद्योग लगा रहे हैं। जिसका लाभ अब सीधे यहां के युवाआें को मिल रहा है। एमएलसी अविनाश सिंह चौहान ने कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में सभी विभागों से भ्रष्टाचार खत्म किया गया। आज सभी पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ सीधे मिल रहा है। योगी सरकार ने बिचौलियों की कमर तोड़ दी है। उन्होने कहा कि विपक्षी पार्टियां योगी सरकार की उपलब्धियों से बौखला गई हैं, लेकिन आज जनता के दिलों में सिर्फ और सिर्फ भाजपा बसती है। इस मौके पर जितेंद्र सिंह जीतू, उदयभान गुप्ता, रुद्रपाल सिंह, रामशरण सिंह आदि रहे।


No comments:

Post a Comment