आठ से चौदह अप्रैल तक सभी विधानसभाओं में होंगे कार्यक्रम
फतेहपुर, मो. शमशाद । समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर जहां चर्चा की गई वहीं जिले की प्रमुख समस्याओं को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। जिले के सांसद ने सभी समस्याओं को प्रमुखता से लोकसभा सदन में उठाने की बात कही। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह यादव ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जिले के सांसद नरेश उत्तम पटेल ने शिरकत की। बैठक में विधानसभा अध्यक्षों से बीएलए संबंधी रिपोर्ट शीघ्र जमा करने व पीडीए कार्यक्रम को यथावत जारी करने के निर्देश दिए गए। प्रदेश से आए संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती को स्वाभिमान-स्वमान समारोह के रूप में मनाकर संविधान और आरक्षण बचाने के लिए आठ से लेकर चौदह अप्रैल तक प्रत्येक विधानसभाओं में अलग अलग कार्यक्रम करने के निर्देश दिए गए। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद नरेश उत्तम पटेल ने जनपद की
![]() |
मासिक बैठक को संबोधित करते सांसद नरेश उत्तम पटेल। |
समस्याओं आवश्यकताओं को सदन में उठाने और उन्हें पूरा करवाने के संबंध में अपनी बात की। बैठक का संचालन जिला महासचिव चौधरी मंजर यार ने किया। इस मौके पर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी, विधायक ऊषा मौर्या, चेयरमैन राजकुमार मौर्या, कपिल यादव, गणेश वर्मा, कमलेश वर्मा, विपिन यादव, वीरेंद्र यादव, दयालु गुप्ता, दलजीत निषाद, रामतीरथ परमहंस, रामकृपाल सोनकर, रीता प्रजापति, राजू कुर्मी, राजेंद्र पटेल, डा अफसर अली, डा रामनरेश पटेल, नफीस उद्दीन, शकील गोल्डी, डा अमित पाल, सुनील उमराव, संगीतराज पासवान, रेशमा सिद्दीकी, नन्द किशोर पाल, डीजी कुशवाहा, दीपक डब्लू, सऊद अहमद, सुहैल खान हेमू, शिव सिंह यादव, अंकित यादव, हाजी सिराज, अकील अहमद, मोहसिन राईन, शमीम अहमद, रिजवान खान, आजम खान, सूरज सिंह, नीरज सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment