धर्म पूछ कर हिंदुओं को मारा गया........ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 25, 2025

धर्म पूछ कर हिंदुओं को मारा गया........

देवेश प्रताप सिंह राठौर

उत्तर प्रदेश उन्नाव जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में इस्लामिक आतंकवादियो द्वारा धर्म पूछकर हिन्दुओ पर किये गये कायराना व बर्बरतापूर्ण हमले के विरोध मे विहिप द्वारा राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत उन्नाव के बडे चौराहा पर आक्रोश प्रदर्शन व पुतला दहन किया गया। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे विहिप अवध-प्रांत के सह मंत्री अविनाश ने आतंकी घटना की निंदा करते हुए कहा कि समय आ गया है कि इस्लामिक जिहादी पाकिस्तान व उनके स्लीपर सेल के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित हो, जिस प्रकार पहलगाम मे घर्म पूछकर व कपडे उतरवाकर नरसंहार किया गया उससे सम्पूर्ण देश स्तब्ध व आक्रोशित है। यह कोई सामान्य घटना नही अपितु पाकिस्तान का भारत के विरुद्ध खुले युद्ध की घोषणा है, भारत सरकार को उतनी ही शक्ति से इसका जवाब देकर त्वरित कार्यवाही होनी


चाहिए अन्यथा यह आक्रोश और बढ सकता है। आक्रोश व्यक्त करने हेतु सैकडो की संख्या मे विभिन्न हिन्दू संगठनो एवं समाज के लोगो के साथ विश्व हिन्दू परिषद व बजरंगदल के लोग उपस्थित रहे, जिसमे मुख्य रूप से संत श्री श्री नारायण स्वरूप,जिला अध्यक्ष संजय शुक्ला,विभागाध्यक्ष सुरेश जी,रधुवंश मणि,प्रभात शुक्ला,सुनील गुप्ता,जिला मंत्री आशीष सिंह,मनोज सेंगर,जिला संयोजक नितिन,जिला कार्यवाह आशीष जी,पुनीत शुक्ला,चन्द्र प्रकाश,मनोज अवश्थी,विनय,अनिल सैनी,कार्तिकेय,वैभव, अमित,जय तिवारी,पंकज पटेल, शीला,आरती,घर्मेद्र,राम उजागर, गिरीश,दिव्यांश,आदित्य,अजय, दिनेश आदि सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages