रामनवमी पर जय श्रीराम की गूंज से गुजाएमान हुआ शहर - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Monday, April 7, 2025

demo-image

रामनवमी पर जय श्रीराम की गूंज से गुजाएमान हुआ शहर

शोभा यात्रा में शामिल हुए हजारों रामभक्त, भगवामय रहा माहौल

धर्मध्वज एवं विद्युत सजावट से जगमगाई सड़कें

फतेहपुर, मो. शमशाद । मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम के जन्मोत्सव पर सारे शहर के प्रमुख मार्गों में शोभा यात्रा निकालकर भक्तिगीत एवं संगीत की धुनों पर राम भक्तों ने झूम-झूमकर जयकारे लगाए। श्री महानंद रामलीला मैदान ज्वालागंज से निकाली गई शोभा यात्रा जीटी रोड, बाकरगंज, चौगलिया, चौक बाजार होते हुए कटरा अब्दुलगनी कोतवाली रोड मां शीतला मंदिर में समाप्त हुई। समापन पर शीतला मंदिर कमेटी के तत्वाधान में सामूहिक भोज एवं गीत, संगीत का रंगारंग कार्यक्रम कलाकारों ने प्रस्तुत किया। भजन कीर्तन में मद्मस्त भक्तगण सारी रात भक्तिरस में गोते लगाते रहे। इसी प्रकार शहर के रेलबाजार व लखनऊ बाईपास रोड इलाके से भी श्रीराम भक्तों ने शोभा यात्रा निकाली जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए चौक कोतवाली रोड स्थित शीतला मंदिर में जाकर समाप्त हुई। 

4
रामनवमी के पर्व पर पक्का तालाब जुलूस में श्रीराम-लक्ष्मण की आरती करते चेयरमैन।

श्रीराम नवमी महोत्सव आयोजक समिति के तत्वाधान में सारे शहर को भगवा ध्वज से सजाकर राम भक्तों ने शहर के विभिन्न स्थानों से विशाल शोभा यात्राएं निकाली। चौक हनुमान मंदिर, पीलू तले चौराहा, मोटेश्वर महादेव मंदिर, रेल बाजार, चंदियाना, रस्तोगीगंज, आबूनगर, पटेलनगर, लखनऊ बाईपास मार्ग, पत्थरकटा चौराहा सहित विभिन्न स्थानों से भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा निकाली गई। हजारों की तादाद में एकत्र नर-नारी रामलीला मैदान से गाजे बाजे के साथ निकलकर धर्म ध्वज लहराते हुए श्रीराम के जयकारे लगाए। डीजे, बैंड, ढोल ताशों की गड़गड़ाहट में नर नारियां एवं बच्चे थिरकते रहे। वहीं धर्म की रक्षा करने एवं अधर्म का नाश के प्रतीक के रूप में अस्त्र-शस्त्र से सुसज्जित रामभक्त तीर, तलवार, भाले, बरछी का प्रदर्शन कर धर्म मार्ग पर हर आहूति देने का संकल्प दोहराते रहे। बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, दुर्गा वहिनी, अखिल भारत हिंदू महासभा सहित अन्य हिन्दूवादी संगठनों द्वारा शंख, घंटे, घड़ियाल की गूंज कर सारे शहर को श्रीराममय बनाये रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल के अलावा विहिप के प्रांतीय संयोजक वीरेन्द्र पाण्डेय, शिवस्वरूप विश्वकर्मा, श्यामजी पटेल, पप्पन रस्तोगी, सुनील हयारण, केशव शरण दुबे, गोरे सिंह, अजय रस्तोगी, रवि रस्तोगी, राजसेन श्रीवास्तव, मनोज त्रिवेदी, सुरेश गुप्ता, नारायन बाबू गुप्ता, रवि गुप्ता, मनोज द्विवेदी, राधेश्याम हयारण, राजा सिंह, संजय मोदनवाल, पूनम श्रीवास्तव, पक्का तालाब जुलूस में चेयरमैन राजकुमार मौर्य, अध्यक्ष चन्द्रमोहन शुक्ला, लल्ला अग्रवाल, कमलेश गुप्ता, नागेन्द्र सिंह तोमर, विवेक दीक्षित, रजनीश अग्निहोत्री आदि रहे। श्री राम जन्मोत्सव सेवा मंडल के तत्वाधान में श्रीरामनवमी का महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। सांय होते ही सेवा मंडल ने दियालियों से देवालय एवं प्रतिष्ठान व घरों में भक्तों ने दियाली जलाकर प्रकाश किया जो अद्भुत छटा बिखेर रहा था। श्रीराम जन्मोत्सव समारोह को लेकर सारा शहर विद्युत कुमकुम की सजावट से जगमगाता रहा। चौक बाजार, पटेल नगर, पीलू तले सहित अन्य हिन्दू बाहुल्य इलाकों में देर रात तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों के जरिये भजन कीर्तन की गूंज गुंजायमान रही। श्रीराम शोभा यात्रा में शामिल हजारों भक्तजनों की सुरक्षा में तैनात पुलिस एवं पीएसी बल अस्त्र शस्त्रों से लैस होकर व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाये रहे। शोभा यात्रा के साथ पुलिस की दृष्टि से उप जिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक नगर सुनील कुमार दुबे, शहर कोतवाल तारकेश्वर राय के अलावा नगर पालिका परिषद के कर्मचारी व अधिकारी व्यवस्थाओं को देखते रहे। उधर जहानाबाद प्रतिनिधि के अनुसार रामनवमी पर कस्बे के गढ़ी मुहल्ला से पुरूषोत्तम श्रीराम की शोभा यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी। जुलूस वाले मार्गों पर लोगों ने जगह-जगह आरती उतारकर जयश्रीराम का उदघोष किया। नगर भगवामय रहा। बिजली की आकर्षक सजावट के साथ ही जगह-जगह झंडिया आकर्षण का केन्द्र रहीं। जुलूस रामतलाई मंदिर के निकट समाप्त हो गया। शोभा यात्रा को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *