सीओ व हथगाम थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, April 9, 2025

सीओ व हथगाम थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग

फतेहपुर, मो. शमशाद । हथगाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत अखरी गांव में हुए तिहरे हत्याकाण्ड के बाबत किसान संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत सिंह पटेल एडवोकेट ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। यह घटना पुलिस की लचर कानून व्यवस्था को उजागर करती है। श्री पटेल ने कहा कि इस हत्याकाण्ड के जिम्मेदार हथगाम थानाध्यक्ष के साथ-साथ क्षेत्रीय सीओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। उन्होने कहा कि

किसान नेता रंजीत सिंह पटेल।

पुलिस की लापरवाही से जनपद में अपराध व घटनाओं का लगातार ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इसको रोकने के लिए जिला पुलिस व प्रशासन को सख्ती दिखाने की आवश्यकता है। नहीं तो इसी प्रकार अन्य बड़ी घटनाएं जिले में होती रहेंगी। उन्होने कहा कि पुलिस की लचर व्यवस्था के चलते ही यह घटना घटित हुई है। इस पर तत्काल कार्रवाई की जाए। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages