एकजुट होकर आतंकियों को कड़ी सजा देने की सरकार से होगी मांग
फतेहपुर, मो. शमशाद । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शहीद सैलानियों को न्याय दिलाने की खातिर कल (आज) काला दिवस मनाकर व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद किए जाने की अपील करते हुए उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा कि एकजुट होकर आतंकियों को कड़ी सजा देने की सरकार से मांग कीजाएगी। व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष श्री मेहरोत्रा ने व्यापारियों का आहवान करते हुए कहा कि रविवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर आतंकी देश का बहिष्कार करें। प्रदेश संयोजक अनिल वर्मा ने कहा कि राष्ट्र हित में भारत को मजबूत बनाने हेतु राष्ट्र धर्म को मजबूत करना होगा। काली पट्टी बांधकर व काले झंडे लगाकर विरोध
![]() |
| प्रतिष्ठान बंद रखने की व्यापारियों से अपील करते व्यापारी नेता। |
प्रदर्शन करें। शाम सात बजे पटेलनगर चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा में मोमबत्ती व दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करें। उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश व संयुक्त व्यापार मण्डल घटना की निन्दा करता है। जनपदवासियों से अपील किया कि अपने घरों में दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करें। इस अवसर पर हंसराज सोनी, अनिल वर्मा, चन्द्र प्रकाश, बब्लू गुप्ता, विनोद साहू, अभिषेक रायजादा, वकील अहमद, माधवेंद्र प्रताप सिंह, संजय श्रीवास्तव, मो0 इमरान, नरेश गुप्ता, रमेश सोनी, अनिल सोनी, प्रभाकर सिंह चौहान भी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment