Pages

Monday, April 28, 2025

अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर दरख्त पुस्तक का हुआ विमोचन

बावनी इमली शहीद स्मारक में आयोजित हुआ कार्यक्रम

बिंदकी, फतेहपुर, दिलीप अग्निहोत्री। बावनी इमली शहीद स्मारक में शहीदोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर दरख्त द विटनेस आफ फ्रीडम फाइटर्स पुस्तक का विमोचन किया गया। अमर शहीद जोधा सिंह अटैया के प्रपौत्र सहित तमाम लोगों को सम्मानित किया गया। नगर के खजुहा रोड स्थित बावन इमली शहीद स्मारक में सोमवार की दोपहर करीब बारह बजे से शहीदोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करके शिक्षक विजय नारायण द्वारा लिखी गई पुस्तक दरख्त द विटनेस ऑफ़ फ्रीडम फाइटर्स का विमोचन किया गया। इस मौके पर देश को आजाद करने वाले महान क्रांतिकारी अमर शहीद जोधा सिंह अटैया के प्रपौत्र व अमर शहीद जोधा सिंह अटैया फाउंडेशन के अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह दद्दू का फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा मौजूद पूर्व सैनिकों व अन्य लोगों

बावनी इमली में अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते लोग।

को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद बिंदकी की चेयरमैन राधा साहू, पूर्व चेयरमैन मुन्नालाल सोनकर, अमर शहीद जोधा सिंह अटैया फाउंडेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय सिंह चौहान, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष बिंदकी पूरन सिंह, सभासद महेंद्र साहू, सभासद आनंद सोनकर, सभासद कमलेश कुमार, मोतीलाल निषाद, सभासद सीताराम कपाड़िया, सभासद दीपक, निसार एवं श्याम बाबू मौजूद रहे। इसके अलावा विष्णु द्विवेदी, पदम सिंह पटेल, विमलेश पटेल, सौरभ बाजपेई, सौरभ गुप्ता, रामजी गुप्ता, विष्णु द्विवेदी, सूरज सोनकर, कल्पराज, ओमेश कुमार, ज्ञानेंद्र, अनुराग मिश्रा, आलोक गौड़, प्रकाश वीर आर्य, सुरेंद्र सिंह परिहार, बलराम सिंह, संदीप श्रीवास, अमजद खान, राघवेंद्र, सोमवती निषाद, स्वाति ओमर व संदीप गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment