Pages

Monday, April 28, 2025

पहलगाम आतंकी हमले पर व्यापारियों ने व्यक्त किया शोक

छिवलहा नगर कमेटी भंग, जल्द होगा गठन

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला उद्योग व्यापार मंडल (पंजी०) की बैठक होटल शांतिगंगा में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता बस एसोसिएशन के अध्यक्ष फरहत अली सिद्दकी व संचालन जिला वितरक संघ के महामंत्री बद्री विशाल गुप्ता ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि में प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे की उपस्थिति रही। बैठक से पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मरने वाले पर्यटकों के लिए दो मिनट का मौन रख कर शोक व्यक्त किया गया। उसके बाद बैठक हुई। बैठक में पदाधिकारियो से विचार विमर्श करने के बाद निर्णय लिया गया कि छिवलहा नगर कमेटी के

बैठक करते व्यापार मंडल के पदाधिकारी।

अध्यक्ष कमलेश कुमार गुप्ता, महामंत्री सोनू श्रीवास्तव के निष्क्रिय होने के कारण कमेटी को भंग कर दिया गया और निर्णय लिया गया जब तक नई कमेटी का गठन नहीं होता तब तक कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेश कुमार दुबे व जिला युवा उपाध्यक्ष ताजुद्दीन जिम्मेदारी संभालेंगे। बैठक में जिला युवाध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह, राज कुमार मिश्रा, अरविन्द आर्या, विवेक श्रीवास्तव, मुन्ना सिंह गौर, कैलाश सिंह, प्रकाश सिंह, राम बाबू गुप्ता, निजामुद्दीन, इमरान खान, मनोज तिवारी, संतोष मिश्रा, मो अकरम, राज कुमार मोदनवाल, मो यासीन, चौधरी मोइन, मो आरिफ आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment