कानपुर, प्रदीप शर्मा - भारत के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को पहली बार कानपुर आ रहे हैं जिसकी तैयारी के लिए मंगलवार को कानपुर उत्तर भाजपा कार्यालय में शिक्षण संस्थान एवं शिक्षक प्रकोष्ठ व प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के पदाधिकारी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी को 10-10 विद्यालय संपर्क के लिए आवंटित कर वहां के विद्यालय परिवार को प्रधानमंत्री की जनसभा में लाने की योजना बनाई गई। इस
अवसर पर प्रमुख रूप से कानपुर उत्तर के अध्यक्ष अनिल दीक्षित,शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक दिवाकर मिश्रा एवं कानपुर दक्षिण भाजपा जिले के जिला महामंत्री प्रबोध मिश्रा ,परमानंद शुक्ला , अवधेश सोनकर , अजय मोहन , चंद्रशेखर , शिवसागर , मो.जीशान, अंकुर , ए.के.वर्मा एवं मो. सुहैल सहित प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment