डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर दिव्यांगजन, कानपुर में वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, April 19, 2025

डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर दिव्यांगजन, कानपुर में वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर दिव्यांगजन, कानपुर में शुक्रवार को वार्षिक खेल महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान की निदेशक प्रो.रचना अस्थाना द्वारा किया गया।उन्होंने खेलों को जीवन का आवश्यक हिस्सा बताते हुए विशेष रूप से दिव्यांगजनों के लिए इसके महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक शक्ति के साथ-साथ मानसिक संतुलन और आत्मविश्वास का भी


स्रोत हैं। खेल महोत्सव में एचबीटीयू प्ले ग्राउंड में 100 मी. , 200मी. दौड़, शॉर्ट पुट, लॉंग जम्प, टेबल टेनिस, शतरंज,  कैरम,जैवलिन थ्रो , वालीबॉल , फुटबॉल और क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।समापन समारोह में विजेता प्रतिभागियों को पदक, प्रमाण पत्र, और ट्रॉफियाँ 20 अप्रैल को वितरित की जाएगी। इस अवसर पर संस्थान के स्टूडेंट सेक्रेटरीज़  देवगनी, अंजलि, देवांश आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages