अग्निशमन सेवा सप्ताह : शहीदों को किया नमन - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Tuesday, April 15, 2025

demo-image

अग्निशमन सेवा सप्ताह : शहीदों को किया नमन

पंपलेट वितरित कर आग से बचाव की दी जानकारी

बिंदकी, फतेहपुर, मो. शमशाद । अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत लोगों को आग से बचाव के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर 14 अप्रैल 1944 को मुंबई मंदिर गांव के एक जहाज में आग लगने की घटना में आग बुझाते समय सहित हो चुके 66 अग्निशमन अधिकारियों को याद करके उन्हें नमन किया गया। अधिकारियों समेत अन्य लोगों को अग्निशमन दिवस पर स्टीकर लगाए गए। नगर के फायर स्टेशन में सोमवार को दिन में करीब ग्यारह बजे से 14 से 20 अप्रैल तक चलने वाले अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ होने के पहले 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह के एक जहाज में आग लगने की घटना में आग बुझाते समय शहीद हो चुके 66 अग्निशमन अधिकारियों को याद करके उन्हें नमन किया गया। अग्निशमन सेवा सप्ताह के

8
आमजन को पंपलेट देकर आग से बचाव की जानकारी देते फायर विभाग के कर्मी।

प्रथम दिन फायर स्टेशन बिंदकी इंचार्ज विनय सिंह तोमर, सद्दाम खान, कर्मवीर राजपूत, गुलाम मोहम्मद, नंदलाल आदि ने उप जिलाधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी से मिलकर उनको अग्निशमन सेवा दिवस के स्टीकर भी लगाये। इसके अलावा बिंदकी कस्बे के कुंवरपुर रोड ललौली चौराहा तहसील सहित विभिन्न स्थानों पर लोगों को स्टीकर, पंपलेट देकर लोगों को आग से बचाव के लिए जागरूक किया गया। इस मामले में फायर स्टेशन बिंदकी के इंचार्ज विनय सिंह तोमर ने बताया कि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह में एक जहाज में आग लग गई थी आग को बुझाने में 66 अग्निशमन अधिकारी कर्मचारी शहीद हुए थे। जिनकी याद में यह दिवस मनाया जाता है और एक सप्ताह तक अग्निशमन सेवा सप्ताह चलेगा जिसमें लोगों को आग से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *