दोपहर के समय सडको व बाजारों में रहता सन्नाटा
फतेहपुर, मो. शमशाद । सूरज की तपिश के चलते लोगों का बुरा हाल है। वही राहगीर गर्मी को देखते हुए पेय पदार्थ को पीना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। जिसके चलते गन्ने की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली। वहीं लोगों ने कहा कि इस भीषण गर्मी से बचने के लिए सबसे अच्छा उपाय गन्ने का जूस लोग मानते हैं। अप्रैल माह के पहले ही सप्ताह में गर्मी का प्रकोप जारी हो गया है। जिसके चलते लोग पेय पदार्थों को पीना पसंद कर रहे हैं। वहीं तेज धूप निकलने से अधिकतम पर 39 डिग्री पहुंच गया है। वहीं अनुभवी बुजुर्गों का कहना है कि अब गर्मी दिनों दिन बढ़ेगी। इसलिए दोपहर में धूप से बचाव करें और पानी पीते रहे। गर्मी में हीट वेव का शिकार ना हो जाए। वही लोग बोले गर्मियों में गन्ने का रस जितना दिल को लुभाता है, उतना ही सेहत के लिए भी फायदेमंद है। गन्ने का रस पीने से
![]() |
पेय पदार्थ की दुकान में गर्मी से राहत की लिए लोगो की लगी भीड। |
शरीर को कई प्रकार के पौष्टिक तत्व मिलते हैं। इन दिनों जिले में गर्मी परवान पर है। भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोग तरह-तरह के शीतल पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं, ताकि गर्मी से राहत मिल सके और सेहत भी ठीक रहे। पर गन्ने का रस लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। गन्ने के रस की दुकानों की संख्या भी बढ़ गई है। शादीपुर चौराहे पर अपनी दुकान लगाने वाले ने बताया कि इस समय बाहर से गन्ने की खेप मंगावाई जा रहा है। इन दिनों बढ़ते तापमान की वजह से बिक्री अधिक है। छोटे गिलास की कीमत 20 रुपये व बड़ा 30 रुपये तक है। गन्ने के स्वाद को और बेहतर बनाने के लिए इसमें नींबू, पुदीना, काला नमक, ग्लूकॉन डी आदि भी मिलाए जाते है। वहीं गन्ने का यह रस कैंसर व मधुमेह जैसी जानलेवा बीमारियों से लड़ने में भी मदद करता है।
No comments:
Post a Comment