हवन पूजन के साथ धूप, दीपक से उतारी गई आरती
फतेहपुर, मो. शमशाद । कई दिनों से चल रही नवरात्र की धूम आखिरी पड़ाव पर पहुंच गई है। शनिवार को जिले भर में कई जगहों पर भक्तों ने अष्टमी मनाकर देवी मां के चरणों में ज्वारे अर्पित किए। साथ ही आठवें स्वरुप के मौके पर माता रानी का दरबार सजाया गया और हवन पूजन के साथ दर्शनार्थियों ने धूप, दीपक से देवी मां की आरती उतारी। अष्टमी का मौका होने से रोज की अपेक्षा खासी भीड़भाड़ रही। कई जगहों पर बैरीकेटिंग से ही दर्शनार्थियों का प्रवेश मंदिर परिसर में कराया गया। इससे किसी तरह का कोई अफरा तफरी का माहौल खड़ा नहीं हो पाया।
![]() |
माता रानी की आरती करती महिलाए। |
अष्टमी के अवसर पर शहर के देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की कतार लगी रही। शहर के मां दुर्गा, कालिकन मंदिर समेत अन्य अन्य धार्मिक स्थलों पर जय माता दी के जयकारों की गूंज रही। श्रद्धालु घरों में कलश स्थापित कर बोये गए ज्वारों की पूजा अर्चना के बाद खप्परों में लेकर मंदिरों में पहुंचे और पान, बतासा, नारियल के साथ ज्वारे देवी मां को अर्पित किए गए। और तो और कन्याएं करने के बाद ही उपवास खोला। ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर लोग रास्ते भरकर देवी अचरी गाते हुए मंदिर पहुंचे। बच्चों से लेकर बडे़, बुजुर्ग, महिलाएं सब ढोलक की थाप के साथ बंजारे पर माता रानी के गीत गाती रहीं। मंदिरों में मनौती पूरी होने पर तमाम भक्तों ने ज्वारे के साथ देवी मां के नाम के घंटा घड़ियाल चढ़ाए। कलाकारों की टोली ने भजन कीर्तन भी किए। इसके माध्यम से माता रानी कन्या भोज के साथ भंडारे किए गए। इसमें आने जाने वाले लोगों को पूड़ी सब्जी के साथ हलुवा आदि प्रसाद वितरित किया गया।
No comments:
Post a Comment