देवेश प्रताप सिंह राठौर
उत्तर प्रदेश जनपद उन्नाव नगर पालिका परिषद में जहां पर कोई भी काम संजय कुमार गौतम अधिशासी अभियंता (eo) नहीं करते हैं, और ना ही अध्यक्ष जो नगर पालिका परिषद उन्नाव के हैं, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के काम नहीं हो रहे हैं, जिससे भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता नाराज है मैंने सबसे बात की सभी ने यही कहा भारतीय जनता पार्टी के राज्य में काम नहीं करते हैं अधिकारी और नेता जो लीगल है वह भी काम नहीं कर रहे हैं, ऐसे नगर पालिका परिषद अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के अधिशाषी अभियंता ईओ संजय कुमार गौतम की शिकायत नगर पालिका में भीड़ लगी थी उन्होंने शिकायत की लोगों ने शिकायतें की भारतीय जनता पार्टी को जिताकर हमने बड़ी गलती की हिंदुत्व के नाते हम भारतीय जनता पार्टी को वोट देते हैं, जब मैने वहां भीड़ लगी लोगों से पूछा उन्होंने कहा मैं यहां आते दो महीने से चक्कर काट रहा हू, अधिशासी अभियंता ईओ कहते हैं कल हो
जाएगा और भगा देते हैं, दोबारा जाओ फिर उन्हें याद दिलाओ फिर कहते हैं कल हो जाएगा काम नहीं होता है,वही अध्यक्ष जी के पास जाते हैं, आप जाइए काम आपका हो जाएगा, परंतु काम नहीं होता लोगों के साथ राजनीति की जाती है ऐसी राजनीति ज्यादा दिन तक स्थाई रूप में नहीं होती है, इस तरह से भारतीय जनता पार्टी भविष्य में हिंदुत्व के राह पर जो वोट मिल रहे हैं, धीरे-धीरे लोगों में आक्रोश व्याप्त है कि भारतीय जनता पार्टी में किसी व्यक्ति का कोई काम नहीं होता ऐसी धारणा बनी हुई है, जब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का काम नहीं होता तो उन्हें अफसोस होता है, ऐसा मैंने उनके चेहरे को पढ़ा, और उनसे बात की तब उनका दर्द सामने आया, माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मेरा निवेदन है यह जो लोग बड़े पद पर बैठे हैं, जिले के अधिकारी हो चाहे भारतीय जनता पार्टी के नेता हो या भारतीय जनता पार्टी के नगर निगम के मेयर हो नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष है, यह मंत्री हो यह सब अधिक से अधिक लोग काम करने का तरीका लोगों को नहीं भा रहा है, भारतीय जनता पार्टी का कार्यकरता परेशान है। इस तरह से पार्टी कैसे मजबूत होगी जब लोगों के विश्वास टूट जाएगा , जो लीगल है उसे नहीं कर रहे हैं लोगों के चप्पल घिस जा रही हैं ऑफिस के चक्कर काटते काटते। इस संदर्भ में नगर पालिका परिषद उन्नाव के संजय कुमार गौतम से मैंने फोन पर वार्ता करना चाहा मैसेज डाला फोन पर बात करना चाहा परंतु उन्होंने फोन अटेंड नहीं किया, यह सिर्फ उन्नाव नगर पालिका परिषद की बात नहीं है,उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में अधिकांश जिलों में इसी तरह की धारणा बनी हुई है कि भारतीय जनता पार्टी के जो अध्यक्ष हैं नगर पालिका परिषद नगर निगम के मेयर बहुत ही कम लोग काम कर रहे हैं,परेशान लोगों को अधिक कर रहे हैं जिससे भारतीय जनता पार्टी का वोटर मुख्य धारा से हटा जा रहा है। और कह रहा है कि हम हिंदुत्व के मारे भाजपा को वोट दे रहे हैं। परंतु कोई भी काम बीजेपी के सक्षम अधिकारी जो सक्षम नेता बैठे हैं और जो सक्षम अध्यक्ष जो मंत्री के पद पर हैं वह सब सिर्फ प्रार्थना पत्र लेकर कहां फेंक देते हैं पता नहीं, जब दोबारा जाओ तो कहते हैं दोबारा प्रार्थना पत्र दो में देखता हूं ,वह सिर्फ लॉलीपॉप देकर भगा देते हैं। लॉलीपॉप ज्यादा दिन नहीं चलती है, इसलिए कार्य को महत्व देते हुए निस्तारण करने की सोच होनी चाहिए,पक्ष में करें या विपक्ष में करें लेकिन कार्यों का निस्तारण करना चाहिए।


No comments:
Post a Comment