जिला पंचायत सदस्य लोहारी ने किया सहयोग
फतेहपुर, मो. शमशाद । मंगलवार को एलिम्को द्वारा दिव्यांगजन व वरिष्ठजनों को उपकरण चिन्हीकरण कैंप सदर विधानसभा के नगर पालिका परिसर फतेहपुर में आयोजित किया गया। जिसमें साठ वर्ष के ऊपर के वरिष्ठजनों को व्हील चेयर, छड़ी, कमोड व्हीलचेयर, कमर, गले, पैंट के उपकरण राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत लगभग 250 वृद्धजन व एक सैकड़ा से अधिक दिव्यांगजनों का चिन्हीकरण किया गया।
![]() |
कैंप में सहयोग करते जिला पंचायत सदस्य रिंकू लोहारी। |
चिन्हीकरण कैंप में जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा मण्डल प्रभारी भिटौरा अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी ने उपस्थित होकर क्षेत्र के लोगों का सहयोग करते हुए बताया कि यह कैंप दूसरे चरण का चल रहा है। प्रथम चरण में जो पात्र व्यकित छूट गए हैं वह सभी वृद्धजन व दिव्यांगों को इस चरण में लाभ दिलाया जाएगा। एलिम्को की ओर से सुपरवाइजर विमल गुप्ता, डा. अविनाश कुमार, डा. सुकेत वर्मा ने सभी का परीक्षण किया। कार्यक्रम को गति देते हुए श्री लोहारी ने बताया कि आज से कैंप प्रारंभ होकर जनपद के सभी विधानसभाओं में आयोजन किया जाएगां सभी जनपदवासी कैंप से लाभान्वित होंगे। एडीओ समाज कल्याण अमित ने भी पूरा सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment