पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, कठोर कार्रवाई की मांग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, April 24, 2025

पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, कठोर कार्रवाई की मांग

प्रधान ने सुजानपुर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर बैठक कर दी जानकारी

फतेहपुर, मो. शमशाद । राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर ब्लॉक बहुआ की ग्राम पंचायत सुजानपुर (बहुआ देहात) में बैठक का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान व बहुआ ब्लॉक प्रधान संघ की अध्यक्ष तथा गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में बैठक हुई। जिसमें पंचायती राज दिवस का महत्व समझाया गया और देश में पंचायती राज स्थापना उपरांत मिले अधिकारों का प्रयोग कर विकसित ग्राम निर्माण के लक्ष्य को साथ लिए गांव के विकास व ग्रामवासियों की प्रगति के लिए प्रधान हेमलता पटेल ने गांव में कराए गए विभिन्न विकास प्राइमरी स्कूल, मॉडल स्कूल, डिग्री कालेज, मिनी सचिवालय भवन, आंगनबाड़ी, रास्ता नवनिर्माण, पात्रों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का अथक प्रयास आदि कार्यों पर प्रकाश डाला गया। गांव के प्राइमरी स्कूल में बालसभा भी आज आयोजित की गई। साथ ही हाल में घटित जम्मू कश्मीर के पहलगाम में अत्यंत दुखद हृदय विदारक आतंकी घटना की भरसक निंदा की गई व पहलगाम के दुस्साहसी कायराना आतंकी हमले में जान

ग्राम सुजानपुर में आयोजित बैठक में भाग लेतीं प्रधान हेमलता पटेल व अन्य।

गंवाने वाले सभी लोगों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके परिवारों को शोक संवेदना अर्पित की गई। प्रधान अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है। यह एक नृशंस और अमानवीय कृत्य है। यह मानवता के सिद्धांतों पर प्रहार है। इस कायराना हमले में कई लोगों की मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है। इस हमले में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है। उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की। रक्षा मंत्रालय व केन्द्र सरकार से मांग है कि त्वरित कारवाई करते हुए सख्त से सख्त संदेश दें ताकि भविष्य में किसी भी भारतीय नागरिक की जान बर्बर हिंसा की भेंट न चढ़े। इस अवसर पर अर्चना सिंह, रेखा रानी, पीरामल फाउंडेशन राइटर प्रोग्राम मैनेजर रोहिणी रॉय, अदिति, सुमन, कमला, नीरज, अमन, सत्यम,विजमा, रंजना, सोनी, कमला आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages