बैडमिंटन खेल का आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 4, 2025

बैडमिंटन खेल का आयोजन

देवेश प्रताप सिंह राठौर

वरिष्ठ पत्रकार 

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में अंतर संकाय खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत आज छात्र एवं छात्राओं की बैडमिंटन प्रतियोगिता के लगभग 50 मैचों के मुकाबलों का आयोजन किया गया। सभी मैचों में प्रतिभागियों के बीच रोमांचक तरीके से कड़ी प्रतिस्पर्धा रही और प्रतिभागियों ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की। छात्रों के पहले सेमीफाइनल में दानिश अहमद ने प्रज्वल वर्मा एवं दूसरे सेमीफाइनल में कुलदीप यादव ने अश्विनी कश्यप को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई।फाइनल में दोनों प्रतिभागियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिससे मैच रोमांचक हो गया एवं अंत में कुलदीप यादव विजेता और दानिश अहमद उपविजेता बने। इसी क्रम में छात्रा वर्ग के पहले सेमीफाइनल में शिवानी गुप्ता ने दिव्यांगी राय को तथा दूसरे सेमीफाइनल कल्याणी सिंह


ने वंदना वर्मा को हराया। फाइनल मैच में शिवानी गुप्ता विजेता एवं कल्याणी सिंह उपविजेता रही। इससे पहले मुख्य अतिथि प्रो सौरभ श्रीवास्तव एवं राजीव बबेले तथा प्रो डीके भट्ट ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। खेल  समन्वयक डॉ सत्येन्द्र उपाध्याय ने सभी का आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि छात्र छात्राओं में इस पूरी खेल प्रतियोगिता के दौरान जबरदस्त उत्साह का और खेल भावना का सामंजस्य देखने को मिला। इस दौरान डॉ अनुपम व्यास, प्रशांत सोलंकी, डॉ अतुल मकरारिया, डॉ राहुल शुक्ला, इं शशिकांत शर्मा, विनोद बौद्ध, डॉ के एल सोनकर, रोहित कुमार, प्रियंका पांडे, डॉ शुभांगी निगम, डॉ जाकिर अली, डॉ सादिक खान आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages