आफरीन के विदाई समारोह में भावुक हुए सब लोग
बांदा, के एस दुबे । केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर के तत्वाधान में आयोजित 12 वर्ष से 15 तक के बालक-बालिका कब्बड्डी खिलाड़ियों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 5 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 तक छात्रावास अमेठी में होगा। इसमें बुंदेलखंड चित्रकूटधाम मंडल बांदा स्टेडियम से आफरीन का चयन हुआ है। आफरीन अमेठी प्रशिक्षण के बाद आगरा हॉस्टल में अभ्यास करेंगी। बुंदेलखंड, चित्रकूटधाम मंडल जनपद बांदा के लिए बहुत ही गौरव की बात है। इस प्रशिक्षण के बाद आफरीन को आगरा हॉस्टल में रहने का मौका मिलेगा। बांदा कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कमल
![]() |
आफरीन को विदाई देते हुए अतिथि |
यादव ने बताया कि आफरीन 9 वर्ष की आयु से कबड्डी खेल रही हैं। उसने अपना हुनर दिखाते हुए इस मुकाम को हासिल किया है। सभी जनपद वासियों और कबड्डी खिलाड़ियों खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। विदाई समारोह में बांदा कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कमल सिंह यादव, कबड्डी एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना, ज्ञानचंद्र शुक्ला, अंकित कुशवाहा, प्रवीण पांडेय, हॉकी कोच फरजाना ने मल्यार्पण, शाल, ट्रैक शूट किट, और मिठाई खिलाकर भावभीनी विदाई दी। इस विदाई समारोह में बांदा कब्बड्डी स्टेडियम खिलाड़ी समेत स्टाफ मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment