गर्मी के तेवर देख छूट रहा पसीना - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, April 21, 2025

गर्मी के तेवर देख छूट रहा पसीना

अप्रैल के मध्य में 44 डिग्री पहुंचा पारा

फतेहपुर, मो. शमशाद । अप्रैल माह के मध्य में ही गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। तापमान के 44 डिग्री पहुंचते ही आम जनमानस के हाथ पांव फूलने लगे हैं। ऐसे में मई और जून का पूरा माह बाकी है। गर्मी के ऐसे तेवर देखकर लोगों को पसीने आना शुरू हो गये हैं। मौसम में ऐसा बदलाव होना वैज्ञानिकों के अनुसार जलवायु परिवर्तन एक अहम वजह है। 

धूप की तपिश से बचने के लिए दुपट्टे से मुंह ढके युवतियां।

मार्च माह तक मौसम सामान्य जैसा था। अप्रैल के शुरुआत में बूंदाबांदी होने के चलते मौसम सुहावना रहा लेकिन अप्रैल के दूसरे माह के बीतने के बाद मौसम में फिर अचानक परिवर्तन हुआ और तीसरे सप्ताह तक पहुंचते पहुंचते तापमान ने 44 डिग्री का आंकड़ा छू दिया। मौसम विभाग की माने तो अप्रैल के अंत व मई जून में तापमान और बढ़कर पचास डिग्री के आस पास पहुंचने की संभावना है। वही तापमान के 44 डिग्री पहुंचते ही दोपहर के समय सड़के आम दिनों की अपेक्षा सन्नाटा छाया रहा। बाजारों में खरीदारी करने वाले ग्राहकों की भीड़ नदारत रही। लोग घरों में कूलर ऐसी के सामने दुबके रहे। शाम को बाजारों में रौनक देखने को मिली। बाहर निकलने वाले लोग धूप से बचने के लिये लोग अंगौछा, छतरी का प्रयोग करते हुए देखे गये। वही गर्मी से पशु पक्षी भी बेहाल नज़र आये। धूप व गर्मी से बचने के लिये खुद के लिए साया तलाशते रहे।

अभी और तेवर दिखाएगा सूरज

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो गर्मी सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पहले ही अनुमान जताया है कि इस वर्ष (मार्च से मई तक) देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा।

हीट वेब की जारी की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग ने लू (हीटवेव) के अधिक दिनों तक रहने की चेतावनी दी है कि इस बार कई राज्यों में लू के दिनों की संख्या सामान्य से अधिक हो सकती है।

इंसान व पशु पक्षी भी बेहाल

गर्मी के तेवर देखकर इंसानों के साथ साथ पशु और पक्षी भी बेहाल हो रहे है। गर्मी व तेज़ धूप से बचने के लिए लोग तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। वहीं पशु पक्षी भी खुद के बचाव के लिए इधर उधर सहारा तलाशने को मजबूर हैं।

सावधानी ही बचाव

लू की तपिश और हीट वेब से होने वाली हानियों से बचने के लिये मौसम विभाग ने लोगो को सावधानी बरतने की सलाह दी है। जिसमे बिना उचित कारण के दोपहर की धूप मे बाहर निकलने से परहेज़ करना, बाहर निकलते समय खुद सूती कपड़ा का सेवन करना व शरीर को कपड़े से पूरी तरह से ढाँकर ही बाहर निकलना, घर से बाहर जाते समय पर्याप्त पानी पीकर ही बाहर निकलना, नियमित ओआरएस के घोल का सेवन करना, हीट वेब होने की अवस्था मे तुरंत ही अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में चिकुत्साक से सलाह लेना आदि शामिल है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages