कैंसर के मरीज को रक्तदान कर दिया मानवता का संदेश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, April 23, 2025

कैंसर के मरीज को रक्तदान कर दिया मानवता का संदेश

बांदा, के एस दुबे । सेवर्स ऑफलाइफ के मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना ने बताया कि बुधवार को एक इज़हान नाम के बच्चे को रक्त की अवश्यकता पड़ गई। परिवार में पिता का ब्लड चेक किया, पर उनका 8.3 निकला जिसमें वो रक्तदान नहीं सकते थे, उन्होंने संस्था सेवर्स ऑफ लाइफ से मदद मांगी, जिसमें तत्काल ही डिमांड डाली गई। कुछ ही समय में सम्मानित डाक्टर मोहम्मद मसजूद भाई (नेत्र सर्जन) रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ने संस्था से सम्पर्क कर तुरन्त रात में जिला अस्पताल ब्लड बैंक पहुंचे और इजहान के लिए रक्तदान किया। वहीं रावेन्द्र शुक्ला का कॉल आया। उन्होंने बताया की उनको ब्लड कैंसर नामक बीमारी पिछले दो वर्ष से है। हर 15 एक महीने में रक्त की

रक्तदान करते हुए मिथुन।

अवश्यकता होती है। परिवार के लोग सब ही कभी टाइम से तो कभी टाइम से पहले रक्तदान करते रहते हैं। अभी फिर ब्लड काफी कम हो गया है। इस पर तत्काल ही डिमांड डाली गई और रक्तदाता मिथुन पुरुस्वानी से संपर्क किया। मिथुन पुरुस्वानी फौरन ही जिला अस्पताल पहुंचे और मरीज रावेन्द्र शुक्ला के लिए रक्तदान किया। मिथुन का आठवां डोनेशन था। हम सभी मरीज के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं। रक्तदान में संस्था के अध्यक्ष सलमान खान ,सलाहकार मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना, आसिफ अंसारी आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages