Pages

Monday, April 28, 2025

तीस को जनसुनवाई करेंगी राज्य महिला आयोग की सदस्य

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला प्रोबेशन अधिकारी ऋषान्त कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति द्वारा जनपद में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा, महिला जनसुनवाई व निरीक्षण किया जाना है। महिला जनसुनवाई 30 अप्रैल को पूर्वान्ह ग्यारह बजे सदस्य द्वारा  पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस (सर्किट हाउस) जीटी रोड में किया जाएगा तत्पश्चात बालिका/महिला गृहों व आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होने

राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति।

बताया कि राज्य महिला आयोग की सदस्य महिला संबंधी समस्याओं का निस्तारण करेंगी। जिस महिला को किसी भी तरह की दिक्कत हो तो वह जनसुनवाई कार्यक्रम में अपना प्रार्थना पत्र आयोग की सदस्य के समक्ष पेश कर सकती है। उनकी समस्याओं का निस्तारण कराने का काम किया जाएगा। उन्होने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप राज्य महिला आयोग की सदस्य समय-समय पर जिले का दौरा कर रही है। जिससे समस्याओं को निस्तारण किया जा सके। 


No comments:

Post a Comment