बांदा, के एस दुबे । नगर कोतवाली क्षेत्र में केसीएनआईटी के पास सुरेश कुमार के फार्म हाउस से तार चोरी कर लिया गया था। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर की गई थी। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए 17 हजार रुपये और अन्य सामान बरामद किया है। गौरतलब हो कि अभियुक्त राजू केवट ने आठ मार्च को नरैनी रोड केसीएनआईटी के पास से सुरेश कुमार के फॉर्म हॉउस का तार काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। बुधवार को अभियुक्त को रेलवे माल गोदाम के पास गिरफ्तार
![]() |
| पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त। |
कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किए गए 17000 रुपये, तीन घड़ियां, सफेद धातु का सिक्का व अन्य सामान बरामद किए गए हैं। पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम राजू केवट उर्फ पिट्टी पुत्र रामकिशोर निवासी चांदीपाठी थाना अजयगढ़ जिला पन्ना मप्र बताया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, आरक्षी दीपक दुबे, अंकित सिंह शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment