आमजन के बीच साफ-सफाई का दिया संदेश
फतेहपुर, मो. शमशाद । आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने रविवार को सफाई अभियान के तहत कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बुद्धा व डा0 भीमराव अंबेडकर पार्क में श्रमदान किया। दोनों परिसरों को साफ-सुथरा करके आमजन को सफाई का संदेश भी दिया। बताते चलें कि आम आदमी पार्टी की ओर से श्रमदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार मौर्य के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। जहां बुद्धा व अंबेडकर पार्क में फैली गंदगी व कूड़ा करकट को हटाने का काम किया। बकायदा कूड़े का
![]() |
कचेहरी परिसर में श्रमदान करते आप के पदाधिकारी। |
निस्तारण भी किया गया। इसके अलावा कचेहरी परिसर को भी साफ किया गया। आमजन का आहवान किया कि साफ-सफाई जीवन का अहम हिस्सा है। इसलिए सभी लोग सफाई के प्रति हमेशा जागरूक रहें और अपने आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। तभी बीमारियों से बचा जा सकता है। इस मौके पर काशी प्रांत के महासचिव श्रीराम पटेल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शेरआलम, श्रम प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अवधेश प्रजापति, नगर अध्यक्ष इमरान खान, महिला महासचिव कु0 माया गौतम, महासचिव मनोज पाल, छात्र प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गुलफाम खान, मीडिया प्रभारी सोहनलाल, रतीलाल, शिव प्यारी, राकेश, मुकेश भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment