पालिका की बजट बैठक न होने से विकास कार्य ठप्प : विनय - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, April 17, 2025

पालिका की बजट बैठक न होने से विकास कार्य ठप्प : विनय

सिविल लाइन सभासद ने पालिका में हो रहे शासन विरोधी कार्यों को किया उजागर

फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य द्वारा विकास विरोधी गतिविधियां की जा रही हैं। पालिका की बजट बैठक न होने से संपूर्ण नगर का विकास कार्य ठप्प है। पालिका में लगातार शासन विरोधी कार्य किए जा रहे हैं। यह बात सिविल लाइन वार्ड के सभासद विनय कुमार तिवारी उर्फ अन्नू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होने बताया कि अप्रैल माह समाप्त होने वाला है लेकिन आज तक बजट बोर्ड बैठक का एजेण्डा जारी नहीं किया गया। बजट बैठक न होने से संपूर्ण नगर क्षेत्र का विकास ठप्प पड़ा है। सभासदों द्वारा होने वाली बोर्ड बैठक में नगर क्षेत्र के दक्षिण क्षेत्र में एक नगर पालिका कैंप कार्यालय जनहित को देखते हुए स्थापित करने हेतु प्रस्ताव दिया गया है। उन्होने बताया कि डीएम ने ग्यारह जनवरी को 15 वें वित्त आयोग/अवस्थापना निधि की पत्रावलियां स्वीकृत कर दी थीं जिनके टेण्डर आमंत्रित होने के उपरान्त आज तक न ही टेण्डर

 पत्रकारों से बातचीत करते सभासद विनय कुमार तिवारी।

खोले गए और न ही प्रक्रिया पूर्ण की गई। जलकल विभाग ने शहर के प्रमुख दस चौराहों पर जनहित को देखते हुए ठण्डे पानी के वाटर कूलर लगाने हेतु लगभग 44 लाख रूपए की स्वीकृति डीएम से ली थी जिसके टेण्डर भी आमंत्रित किए गए थे परन्तु इस प्रचण्ड गर्मी में भी इस कार्य की शुरूआत नहीं हो पाई है। उन्होने कहा कि वार्ड चंदियाना, राधानगर, बक्सपुर में गहरी बोरिंग के नलकूप के अधिष्ठापन की स्वीकृति डीएम द्वारा की गई थी परन्तु आज तक धरातल पर कार्य की शुरूआत नहीं की गई। नगर क्षेत्र में 15 वें वित्त आयोग से जनहित को देखते हुए 34 स्थानों पर मिनी सबमर्सिबल लगाने की स्वीकृति डीएम द्वारा दी गई थी जिसके सापेक्ष टेण्डर प्रक्रिया भी कराई गई परन्तु आज तक कार्य की शुरूआत नहीं हो पाई। नगर क्षेत्र में शुद्ध आरओ वाटर उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न चौराहों पर वाटर एटीएम मशीन लगवाई गई थी जो आज पूर्ण रूप से कंडम पड़ी हुई है और सरकारी धन का दुरूपयोग हुआ है। इसके अलावा उन्होने अन्य आरोप भी लगाए। उन्होने कहा कि इससे ऐसा प्रतीत होता है कि अध्यक्ष द्वारा जनता के कार्यों में रूचि न लेकर शासन विरोधी कार्यों को किया जा रहा है जिससे जनमानस में शासन की छवि धूमिल हो रही है। इस मौके पर माया पटेल, विद्या देवी, सरोज देवी भी मौजूद रहीं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages