कानपुर, प्रदीप शर्मा - गोविंद नगर स्थित स्कॉलर्स प्लेवेज इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट 2025 के परीक्षा परिणाम घोषित होने पर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। हाई स्कूल में नेहा तथा कार्तिकेय मिश्रा ने 88 प्रतिशत, विष्णु शर्मा ने 86 प्रतिशत,तगमवीर सिंह ने 84 प्रतिशत, आयांश रावत ने 83 प्रतिशत, विजय शेरवानी तथा शिवम यादव ने 82 प्रतिशत, सुखप्रीत कौर ने 78% प्रणय श्रीवास्तव ने 77% आदर्श शर्मा शिवम पाल कृष्ण अवस्थी मानस ओमर ने 76 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम दिया। वही इंटरमीडिएट में विद्यालय की शिवानी सिंह ने 82.8 प्रतिशत, वंशिका विश्वकर्मा तथा रजत ने 79 प्रतिशत, शरद गुप्ता एवं अनुष्का गुप्ता ने 78.02 प्रतिशत तथा यश कुमार, सानिया कठेरिया, शशांक प्रजापति, अहाना विलियम ने 77 प्रतिशत, ऋतुराज भारती ने 76.4 प्रतिशत तथा दीपिका ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक सुशील कुमार ने विद्यालय के कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय अपना शत प्रतिशत परिणाम
आगे भी अनवरत जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि कक्षा 11 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को किसी भी वर्ग में प्रवेश लेने पर 4 मई तक छूट दी जाएगी। जिसके अंतर्गत 91 प्रतिशत के ऊपर लाने वाले छात्रों का प्रवेश शुल्क नहीं पड़ेगा। वही 81 से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को रुपए 2000, 71 से 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को रुपए 1500, 61 से 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को रुपए 1000 व 50 से 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को रुपए 500 की छूट दी जाएगी। इसके लिए छात्र-छात्राओं को प्रवेश करवाते समय कक्षा 10 की अंकतालिका लाना अनिवार्य होगा। इस अवसर पर अध्यक्षता शकुंतला देवी, सचिव गिरीश मल्होत्रा, प्रधानाचार्य प्रेमलता श्रीवास्तव, अध्यापक सोमिल मल्होत्रा चंद्रपाल अरोड़ा विक्रांत लोरेंजो विकास साहू ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


No comments:
Post a Comment