व्यापार मंडल ने सदर व खागा विधायक को सौंपा ज्ञापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 11, 2025

व्यापार मंडल ने सदर व खागा विधायक को सौंपा ज्ञापन

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाए जाने की मांग 

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले के निजी स्कूलों द्वारा अभिवावकों के किए जा रहे आर्थिक शोषण के खिलाफ व्यापार मंडल की चल रही मुहिम के अंतर्गत खागा विधायक कृष्णा पासवान व सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें हर वर्ष लगने वाले प्रवेश शुल्क न लिया जाए, हर वर्ष बदलने वाली कापी किताब हर वर्ष न बदली जाएं, कम से कम तीन वर्ष एक ही किताबों को चलाया जाए, दुकानदारों से लाखों लाख रुपए नगद कमीशन लेकर एक कापी किताब की दुकान को निश्चित न किया जाए, हर वर्ष मासिक शुल्क न बढ़ाया जाए, निष्क्रिय पड़ी शुल्क नियामक समिति का पुनर्गठन किया जाए, ड्रेस टाई बिल्ला बेल्ट आदि के नाम अभिवावकों का

सदर विधायक को ज्ञापन सौंपते व्यापारी।

निजी स्कूलों द्वारा जारी आर्थिक, मानसिक, उत्पीड़न तत्काल रोका जाए। दोनों विधायकों ने आश्वासन दिया कि अतिशीघ्र ही जनहित के इस मामले को जिलाधिकारी से मिलकर आवश्यक कार्यवाही करने को कहेंगे। अगर फिर भी सुधार न हुआ तो, विधानसभा में इस मामले को उठाते हुए शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री के समक्ष भी यह मामला रखेंगे। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने जनहित के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए व्यापार मंडल का मनोबल बढ़ाते हुए सार्थक आश्वासन के लिए दोनों विधायकों को बधाई देते आभार व्यक्त किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अनिल साहू, संरक्षक अब्दुल हफीज हाफिज, मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल, मंत्री अनिल गुप्ता, सक्षम गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages