तीस अप्रैल को जहानाबाद कस्बे में निकलेगी शोभा यात्रा
बिंदकी, फतेहपुर, मो. शमशाद । आगामी तीस अप्रैल को भगवान परशुराम की जयंती मनाने को लेकर ब्राह्मण समाज की एक बैठक की गई। जिसमें तैयारी पर चर्चा हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के लोगों को जिम्मेदारियां दी गईं। नगर के मुगल रोड स्थित काशी कंपलेक्स में तीस अप्रैल को भगवान परशुराम की जयंती मनाने के लिए एक ब्राह्मण समाज की बैठक की गई। जिसमें जहानाबाद के पूर्व विधायक आदित्य पांडेय ने बताया कि उनके पैतृक गांव कौहू में भगवान परशुराम की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी नवयुवकों को कार्यक्रम की जिम्मेदारियां सौपी गई हैं। जिससे कार्यक्रम अच्छी तरह से संपन्न हो सके। उन्होंने बताया कि तीस अप्रैल को पूर्वान्ह ग्यारह बजे जहानाबाद कस्बे से भगवान परशुराम
![]() |
बैठक को संबोधित करते पूर्व विधायक आदित्य पाण्डेय। |
की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह शोभा यात्रा भ्रमण करने के पश्चात उनके पैतृक गांव पहुंचेगी। जहां पर जुलूस का समापन किया जाएगा। साथ ही विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। श्री पांडेय ने बिंदकी तहसील क्षेत्र के ब्राह्मणों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज के नवयुवको का यज्ञोपवीत संस्कार भी कराया जाएगा। इस मौके पर लक्ष्मी तिवारी, अनुराग अवस्थी, डॉ पंकज अवस्थी, जगत तिवारी, सर्वेश द्विवेदी, मोनू दुबे, देवराज शुक्ला, संजय मिश्रा, राहुल द्विवेदी, मनीष तिवारी, सोमदत्त द्विवेदी, रवींद्र शुक्ला, दीपू पांडेय, पवन मिश्रा, विक्की पांडेय, मंगलम पांडेय, डल्ली पांडेय, संजय दुबे, विवेक तिवारी, पंकज शर्मा भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment