खागा विधायक ने पेयजल योजना का किया निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 4, 2025

खागा विधायक ने पेयजल योजना का किया निरीक्षण

रेगुलर क्लोरीन युक्त पानी की सप्लाई किए जाने के निर्देश

फतेहपुर, मो. शमशाद । शासन की शीर्ष प्राथमिकता के कार्यक्रम जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद के विकास खण्ड विजयीपुर की ग्राम पंचायत धर्मंगदपुर नरवा में पेयजल योजना के पूर्ण होने के उपरांत विधायक खागा कृष्णा पासवान ने ग्रामवासियों की उपस्थिति में पेयजल योजना का निरीक्षण किया। विधायक ने ग्राम पंचायत में निरीक्षण व भ्रमण के दौरान निर्देश दिए कि सभी घरों में नल के कनेक्शन अनिवार्य रूप से किए जाएं, कोई भी घर छूटने न पाए। रेगुलर क्लोरीन युक्त पानी की सप्लाई की जाए। ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए योजना से होने वाले लाभों के बारे में अवगत कराया कि शुद्ध पेयजल पीने से ग्रामवासी जल जनित रोगों से बचेंगे और बीमारी के इलाज में खर्च होने

पेयजल योजना का निरीक्षण करतीं खागा विधायक कृष्णा पासवान।

वाला पैसा भी बचेगा। विधायक ने लोगों से अपील किया कि पानी को व्यर्थ न बहाएं। पेयजल योजना के निर्माण से लोगों में खुशी का माहौल रहा। ग्रामीणों ने विधायक को इस योजना के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर अधिशासी अभियंता अनुराग गौतम, सहायक अभियंता कैलाशचंद्र, जिला समन्वयक राजमुनि यादव, अवर अभियंता पिंटू कुमार, इमरान, कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि अंकुर देसाई, आईएसए कोआर्डिनेटर शिवबहादुर सिंह चंदेल, प्रोजेक्ट मैनेजर मो0 सऊद, ग्राम प्रधान शैलेन्द्र सिंह के अलावा ग्रामीण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages