पीड़ित ने न्याय के लिए एसपी की चौखट पर दी दस्तक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, April 30, 2025

पीड़ित ने न्याय के लिए एसपी की चौखट पर दी दस्तक

दबंगों ने कार से बाइक में टक्कर मार पीड़ित पर धारदार हथियार से किया था हमला

मामूली धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, खुलेआम घूम रहे दबंग दे रहे धमकियां

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर क्षेत्र के मोहल्ला कजियाना का रहने वाले एक पीड़ित युवक ने न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक की चौखट पर दस्तक दी। एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि जिन दबंगों ने उसकी बाइक में कार से टक्कर मारकर उसके सिर पर धारदार हथियार से हमला कर घायल किया था। वही दबंग अब तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर सुलह का दबाव बना रहे हैं। उधर पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी नहीं की। कजियाना मुहल्ले के मकान नं0 7 निवासी अजमल कमर साबरी पुत्र फरहत कमर साबरी ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि बीस अप्रैल की शाम लगभग सात बजे वह बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए लोधीगंज पेट्रोल पंप जा रहा था। तभी एक ब्रेजा कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दिया और नशे की हालत में कार से उतरे युवकों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस मामले में उसने

पीड़ित अजमल कमर साबरी।

कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार नं0 यूपी-16डीएच/1988 के अज्ञात चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया, और उसने अपना मेडिकल परीक्षण कराया, लेकिन पुलिस ने मामूली धाराओं 281, 115(2), 351(2), 352 बीएनएस 2023 में मुकदमा पंजीकृत किया। पुलिस ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी नहीं की। पीड़ित ने एसपी को बताया कि मुल्जिम रिजवान उर्फ बिल्ला बराबर अपने समर्थकों के साथ उसके घर के आस-पास घूम रहा है। जिससे डर का माहौल बना हुआ है। उसके पास सुलह के लिए लोगों को भेज रहे हैं। कई बड़े भूमाफिया से रिजवान की रिश्तेदारी है। बताया कि घर के समीप रहने वाले अजीम ने उसके पास आकर कहा कि सुलह कर दो या दो लाख रूपए ले लो नहीं तो धोखा खा जाओगे। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी रिजवान के कई बड़े नेताओं से संपर्क हैं। पुलिस पर दबाव डलवाकर मुकदमे को बाधित कर रहे हैं। पीड़ित ने एसपी से मांग किया कि घटना की निष्पक्ष जांच करवाकर अभियुक्त रिजवान की तत्काल गिरफ्तारी व परिवार की सुरक्षा की जाए। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages