ट्रिपल मर्डर : दो हत्याभियुक्तों से पुलिस की मुठभेड़, गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, April 9, 2025

ट्रिपल मर्डर : दो हत्याभियुक्तों से पुलिस की मुठभेड़, गिरफ्तार

तमंचा, कारतूस, स्कार्पियो कार, मोबाइल व नगदी बरामद

हत्याकाण्ड में शामिल चार अभियुक्त पुलिस हिरासत में : एसपी 

फतेहपुर, मो. शमशाद । हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव में मंगलवार की सुबह हुए ट्रिपल मर्डर के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित एसओजी, औंग व खागा थाना पुलिस टीम को सफलता मिल गई। चेकिंग के दौरान प्रेमनगर-बुदवन मार्ग बदलुवापुर मोड़ बरकतपुर गांव के समीप स्कार्पियो सवार दो हत्याभियुक्तों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में दोनों हत्याभियुक्तों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें हिरासत में लेकर नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। पुलिस ने दोनों के पास से तमंचा, कारतूस, मोबाइल व नगदी के अलावा स्कार्पियो कार बरामद की है। 

 मुठभेड़ में घायल आरोपी को ले जाती पुलिस एवं जमीन पर पड़ा दूसरा घायल।

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि अखरी गांव निवासी विनोद सिंह उर्फ पप्पू सिंह, पुत्र अभय सिंह और छोटे भाई रिंकू सिंह की ट्रैक्टर सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकाण्ड के खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था। साथ ही सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा था। इंटेलिजेंस विंग, खागा व औंग थाने की संयुक्त टीम प्रेमनगर-बुदवन मार्ग बदलुवापुर मोड़ बरकतपुर गांव के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक ब्लैक स्कार्पियो कार प्रेमनगर से बुदवन की ओर आती दिखाई दी। पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो कार को मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर ली। अपने आपको घिराता हुआ देख अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पीयूष सिंह पुत्र सुरेश सिंह के दाहिने पैर व सज्जन सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासीगण अखरी थाना हथगाम के बांए पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जब तलाशी ली तो दोनों के पास से दो तमंचा 315 बोर, तीन खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, दो मोबाइल व 1700 रूपए नगद बरामद किए। साथ ही ब्लैक स्कॉर्पियो कार नं0 यूपी-71एएस/0740 को भी बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों का नजदीकी अस्पताल में उपचार कराया गया। तिहरे हत्याकाण्ड में शामिल इन दोनों अभियुक्तों के अलावा सुरेश सिंह उर्फ मुन्नू, उपेन्द्र को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली इंटेलिजेंस विंग टीम में निरीक्षक अरूण चतुर्वेदी, कांस्टेबल हरिष कुमार, विवेक सिंह, जयप्रकाश, खागा कोतवाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हेमन्त कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक सत्यदेव गौतम, प्रवीण, सत्यप्रकाश पाठक, संजय सरोज, मुख्य आरक्षी सर्वेश, कांस्टेबल मनीष यादव के अलावा औंग थाना पुलिस टीम में थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी विनीत कुमार व कांस्टेबल अभय प्रताप सिंह शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages