सरकार आधार कार्ड व यूपीआई से बेचें नशीले पदार्थोंः शिवहरे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, April 26, 2025

सरकार आधार कार्ड व यूपीआई से बेचें नशीले पदार्थोंः शिवहरे

नशा मुक्त भारत का जागरूकता अभियान

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से संचालित नशा मुक्त भारत अभियान में जिले में सक्रिय रूप से जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस अभियान में राज किशोर शिवहरे, सेवा भारती जिला महामंत्री व पैरा लीगल वालंटियरं ने गांवों, स्कूलों व कॉलेजों में जाकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वह न केवल नशा मुक्ति की शपथ दिलाते हैं, बल्कि नशे के दुष्प्रभावों के बारे में भी जागरूक करते हैं।

गेहूं क्रय केंद्र में औचक निरीक्षण करते डीएम

शिवहरे बताते हैं कि एक व्यक्ति का नशे की लत में फंसने से पूरे परिवार पर गंभीर प्रभाव पड़ता है। मानसिक, शारीरिक और आर्थिक स्तर पर परिवार के सदस्य टूट जाते हैं, और घर में हिंसा का माहौल बनता है। नशे के कारण होने वाली घातक बीमारियाँ भी एक गंभीर समस्या बन जाती हैं। वह इसके साथ ही सरकार से एक प्रभावशाली सुझाव भी देते है कि यदि सरकार नशीले पदार्थों की बिक्री को आधार कार्ड व यूपीआई माध्यम से नियंत्रित करे, तो इससे गरीबों की संख्या में भारी कमी आ सकती है। इस कदम से न केवल शराब की बिक्री में पारदर्शिता आएगी, बल्कि सरकार को भी करोड़ों रुपये की बचत होगी और राजस्व में वृद्धि होगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages