बुनियादी ढांचे को मिलेगी रफ्तार
एक्सप्रेसवे के विस्तारीकरण का शंखनाद
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के विकास की नई कहानी लिखने को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द ही चित्रकूट आ रहे हैं। सीएम यहां बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के विस्तारीकरण व गंगा एक्सप्रेसवे लिंक प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे। यह सूचना बांदा-चित्रकूट के पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल ने दी, जिन्होंने हाल ही में लखनऊ के मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी से मुलाकात की। जिसमे जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल भी उनके साथ मौजूद रहे। मुलाकात में पूर्व सांसद ने चित्रकूट के पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य व आधारभूत विकास पर विस्तृत चर्चा करते हुए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे।
![]() |
| सीएम को मेमेंटो भेंट करते पूर्व सांसद व डीसीबी चेयरमैन |
पूर्व सांसद ने मुख्यमंत्री को रामवन मार्ग व कामदगिरि परिक्रमा मार्ग के सौंदर्यीकरण, रामघाट मंदाकिनी तट के पुनरुद्धार, कर्वी बाईपास के निर्माण, बाल्मीकि आश्रम एवं तुलसी जन्मभूमि राजापुर के पर्यटन विकास, मेडिकल कॉलेज की स्थापना, उच्च शिक्षा संस्थानों के निर्माण और स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण जैसे मुद्दों पर ध्यान दिलाया। इसके साथ ही किसानों, छात्रों, मजदूरों और व्यापारियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने पर भी चर्चा की गई। पूर्व सांसद ने सीएम से बांदा जिले में लौह पुरुष सरदार पटेल, वीरांगना अवंतीबाई और कालिंजर दुर्ग में वीरांगना दुर्गावती की प्रतिमाओं के लोकार्पण का भी अनुरोध किया। सीएम ने आश्वस्त किया कि चित्रकूट के समग्र विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी और शीघ्र ही वे स्वयं चित्रकूट आकर इन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। स्पष्ट किया कि पर्यटन, शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल और आधारभूत समस्याओं का समाधान कर चित्रकूट को आत्मनिर्भरता के नए पथ पर अग्रसर करना उनकी सरकार का लक्ष्य है।

No comments:
Post a Comment