Pages

Monday, April 28, 2025

दिव्यांग छात्रों पर लाठीचार्ज में समाजवादी पार्टी ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । चित्रकूट के जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय में हुई बर्बर घटना को लेकर समाजवादी पार्टी ने सोमवार को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम चित्रकूट को सौंपा। ज्ञापन में विश्वविद्यालय प्रशासन के पोषित गुंडों द्वारा दिव्यांग छात्रों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करने की कड़ी निंदा की गई और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की गई। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव शंकर सिंह यादव की अगुवाई में यह ज्ञापन सौंपा गया।

डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपते सपाई

ज्ञापन में कहा गया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिव्यांग छात्रों की शांतिपूर्ण मांगों को अनसुना करते हुए लाठीचार्ज किया, जिससे कई छात्र घायल हो गए। यह घटना न केवल विश्वविद्यालय प्रशासन की तानाशाही को उजागर करती है, बल्कि लोकतंत्र की मर्यादा को भी चुनौती देती है। समाजवादी पार्टी ने राज्यपाल से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। समाजवादी पार्टी ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी और भी बड़े आंदोलन की दिशा में कदम बढ़ाएगी। इस मौके पर लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ निर्भय सिंह पटेल, वरिष्ठ नेता सूरज सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष राजा यादव, और अन्य पार्टी नेता मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment