डीएम ने स्वास्थ्य कार्यों में लापरवाही पर स्पष्टीकरण लेने के दिए निर्देश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, April 23, 2025

डीएम ने स्वास्थ्य कार्यों में लापरवाही पर स्पष्टीकरण लेने के दिए निर्देश

अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी 

शासी निकाय की बैठक में डीएम के तेवर रहे सख्त

फतेहपुर, मो. शमशाद । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने स्वास्थ्य से सम्बंधित संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति की अद्यतन स्थिति को जाना और संबंधितो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन आख्या की पुष्टि की। समीक्षा के दौरान ब्लॉक देवमई में टीबी नोटिफिकेशन दर कम होने पर स्पष्टीकरण देने एवं जिन ब्लाकों में टीबी सक्सेस शत प्रतिशत है उनको रेंडम 10-10 जांच कर क्रॉस वेरिफिकेशन रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश जिला क्षय रोग अधिकारी को दिए। ब्लॉक विजयीपुर में मैटर्नल डेथ (एमडीएसआर) रिपोर्ट सही न होने पर एमवाईसी विजयीपुर से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश सीएमओ को दिए। असोथर ब्लॉक में बच्चों का टीकाकरण का प्रतिशत कम एवं जिला अस्पताल में सीजेरियन डिलेवरी का प्रतिशत कम होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमएम, एमवाईसी असोथर को

बैठक में भाग लेते डीएम रविन्द्र सिंह व अन्य।

चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य में सुधार लाए अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों से कहा कि अपने दायित्वों का निर्वाहन पूरी संवेदनशीलता के साथ करते हुए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएं। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि जनपद में अपने-अपने क्षेत्र के जितने ए-पीएचसी प्रसव के लिए क्रियाशील हो गए गए है उसकी डिलेवरी रिपोर्ट से अगली बैठक में अवगत कराएं। साथ ही सभी केन्द्रों में आयुष्मान गोल्डन कार्ड, आभा आईडी के कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कराते हुए सभी जांचे व अनुमन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायें। साथ ही गर्भवती महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण समय से कराते हुए पोर्टल पर फीड कराएं एवं हाईरिस्क गर्भवती महिलाओ की नियमित जांच कराएं और सभी अनुमन्य स्वास्थ्य सुविधाएं संवेदनशीलता के साथ मुहैया कराएं। गर्भवती महिलाओं को हाईरिस्क के बारे में जरूरी जानकारी देते हुए जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि टीडी वैक्सीन अभियान का माइक्रोप्लान जिन स्वास्थ्य केंद्रों से अभी तक नहीं दिया गया है उसको आज सायं तक उपलब्ध कराए एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक वैक्सीनेशन में सहयोग कर रिपोर्ट से अवगत कराए। बीएचएसएनडी दिवस में सभी अनुमन्य जांचे/स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाये। उन्होंने कहा कि आशा एवं अंगनबाडी कार्यकत्रियो के मध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और आवश्यकतानुसार नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र मे जांचे व दवाएं दिलाये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजीव नयन गिरि, सीएमएस पीके सिंह, डीपीएम लालचंद्र गौतम, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहित समस्त एमओवाईसी, खंड विकास अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages