ईडी के खिलाफ प्रदर्शन कर कांग्रेस ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, April 16, 2025

ईडी के खिलाफ प्रदर्शन कर कांग्रेस ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सरकार विरोधी प्रदर्शन करते हुए नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा की गई कार्यवाही के विरुद्ध राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा गया कि ईडी द्वारा नेशनल हेराल्ड की संपति सीज करना एवं फर्जी चार्ज सीट दाखिल करना द्वेष पूर्ण एवं असंवैधानिक कार्यवाही है जिसका संज्ञान लेते हुए आप निष्पक्ष कार्यवाही कराएं। जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी एवं शहर अध्यक्ष मो. आरिफ गुड्डा ने साझा बयान में कहा कि पूरा देश जानता है कि मोदी, सोनिया व राहुल से डरते हैं और डरवश ईडी का सहारा लेकर असंवैधानिक कार्य करवा रहें हैं, जिससे इरादे के मजबूत कांग्रेसी डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि मोदी

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते कांग्रेसी। 

जानते हैं कि अब जाने के दिन आने वाले हैं जिससे बौखला कर ऊल जलूल हरकतों पर उतर आए हैं परन्तु अब भारत की जनता भली भांति जान चुकी है कि भाजपा की ओछी राजनीति से भारत का विकास कई दशक पीछे जा चुका है। अब कांग्रेस ही एक सहारा है जो भारत को पुनः विश्व मंच पर खड़ा कर आर्थिक सुधार कर सकती है। ज्ञापन देने वालों में श्रवण कुमार गौड़, शेख एजाज अहमद, कलीम उल्ला सिद्दीकी, वीरेंद्र सिंह चौहान, शिवाकांत तिवारी, प्रवक्ता देवी प्रकाश दुबे, हेमलता पटेल, संतोष कुमारी शुक्ला, मणि प्रकाश दुबे, रामनरेश महाराज, हिदायत उल्ला खां, चौधरी मोइन राईन, शहाब अली, राजन तिवारी, राजू लोधी, ओम प्रकाश कोरी, आनंद सिंह गौतम, पप्पू पाल, आशीष गौड़, अरविंद द्विवेदी, असगर अली, अजय बच्चा, सलीम शेख, रामकरन, एमएल श्रीवास, मो. असलम, फैसल अब्बास, इंद्रजीत लोधी, शब्बीर अहमद, नजमी कमर मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages