श्रद्धालुओं को कराया गया जलपान , आतिशबाजी के साथ स्वागत
शाम चार बजे से हरि इच्छा तक होगा कथा का बखान
बांदा, के एस दुबे । शहर के केवटरा मोहल्ले में श्रीमती कमला देवी-कृष्ण दुलारे शुक्ला द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर केन पथ केवटरा बांदा में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में पीत वस्त्र धारण कर महिला और पुरुषों ने प्रतिभाग किया। कलश यात्रा ने शहर के विभिन्न मार्गों में भ्रमण किया। रास्ते में श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को जलपान भी कराया।
![]() |
| कलश यात्रा में शामिल पीत वस्त्र धारण किए महिलाएं। |
रविवार को केवटरा बच्चों के जेल के पास से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा छाबी तलाब मंदिर से होते हुए संकट मोचन मंदिर से होते हुए सरस्वती मंदिर केन पथ पहुंची। रास्ते में पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा में शामिल कथा परीक्षित और अन्य लोगों का स्वागत करते हुए जलपान कराया गया। कथा के प्रथम दिन जानकीकुंड चित्रकूट भागवत पीठ धर्मार्थ सेवा संस्थान से आए कथावाचक आचार्य श्री नवलेश जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा का महात्म बताया। कहा कि श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने मात्र से मुक्ति मिलती है। कथा परीक्षित श्रीमती कमला देवी -कृष्ण दुलारे शुक्ला ने कथा श्रवण किया। प्रतिदिन 4 बजे से हरि इच्छा तक कथा का बखान कथावाचक करेंगे। 27 अप्रैल को समापन के बाद हवन-पूजन और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कलश यात्रा में आशुतोष शुक्ला, अंबरीष, सुधीर तिवारी, आलोक निगम , सत्येंद्र निगम, प्रदीप पाल,अवधेश द्विवेदी, सुरेश चंद शुक्ला, जयशंकर द्विवेदी, प्रांजल शुक्ला,अमित तिवारी, वीरेंद्र गुप्ता, राकेश गुप्ता, मोंटू गुप्ता, संगीता शिवहरे, शिल्पी त्रिपाठी, विमला यादव आदि सैकड़ो लोग शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment