खागा पुलिस ने सर्राफा व्यापारियों को दिलाया सुरक्षा का एहसास - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, April 22, 2025

खागा पुलिस ने सर्राफा व्यापारियों को दिलाया सुरक्षा का एहसास

सीओ व कोतवाल ने व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष के साथ सर्राफा बाजार का किया भ्रमण 

व्यापारियों के साथ नुक्कड़ बैठक कर सुरक्षा के बताए उपाय

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । मंगलवार को नगर के सर्राफा व्यापारियों को पुलिस ने सुरक्षा का एहसास दिलाया। साथ ही अधिकारयों ने सर्राफा व्यापारियों के साथ बैठक करके सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं को भी बताया। क्षेत्राधिकारी ब्रजमोहन राय की अगुवाई में प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्र ने व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल की उपस्थिति में खागा सर्राफा बाजार का सुरक्षा की दृष्टि से स्थलीय निरीक्षण करते हुए बाजार का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान व्यापारियों से बात भी की। पुलिस विभाग का फीडबैक भी लिया। भ्रमण के पश्चात सर्राफा के साथ एक दुकान में नुक्कड़ बैठक भी किया। बैठक में क्षेत्राधिकारी ने व्यापारियों से अपने अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगने से जहां आप सुरक्षित रहेंगे, वहीं साथ ही दुकान में कैमरे की वजह से कोई अराजकतत्व किसी घटना को अंजाम देने से भड़कता हैं। प्रभारी निरीक्षक हेमंत

व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष के साथ सर्राफा बाजार का भ्रमण करती पुलिस टीम।

कुमार मिश्र ने कहा कि सर्राफा कारोबारी दुकान बंद व खोलने का एक समय निश्चित न करें। अलग अलग समयों पर दुकान को खोले व बंद करें ताकि कोई भी अराजकतत्व आपकी रेकी न कर सके। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति आपके पास किसी भी धातु से बने ज्वैलरी को बेचने आते हैं तो उनसे पहले पूरी जानकारी कर लें। तभी समान खरीदें। यदि वह व्यक्ति संदिग्ध लगे तो उसकी सूचना तुरंत कोतवाली को दें। ताकि उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही हो सके। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने दोनों अधिकारियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि खागा पुलिस व्यापारियों की सुरक्षा के प्रति बहुत ही संवेदनशील हैं। उन्होंने प्रशासन को पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उपनिरीक्षक प्रवीण यादव, व्यापार मंडल के वरिष्ठ संरक्षक एवं सर्राफा अध्यक्ष कमलेश बाजपेई, दिलीप केसरवानी, सुशील गांधी, गोविंद सोनी, देशराज सोनी, शमीम अहमद, राजऊ सोनी, अक्षत सोनी, अनिल गुप्ता, होरीलाल केसरवानी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages