Pages

Saturday, May 3, 2025

10 मई को लगेगी लोक अदालत, सुलह-समझौते से निपटेंगे हजारों मामले

न्याय को मेला, सुलह की सौगात

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । न्यायिक परिसर में आगामी 10 मई को होने जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत को प्रभावी, सफल और ऐतिहासिक बनाने की कवायद तेज हो गई है। जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राकेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में शनिवार को पंचम चरण की विभागीय समन्वय बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें विभिन्न प्रशासनिक विभागों के अधिकारियों ने सहभागिता की। बैठक में सचिव श्रीमती वर्णिका शुक्ला ने बताया कि इस लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित हजारों वादों के अलावा प्री-लिटिगेशन मामलों, विशेषकर वैवाहिक विवादों, बैंक ऋण, बिजली-पानी बिल विवाद, श्रम वाद, मोटर दुर्घटना दावा, उपभोक्ता विवाद और राजस्व संबंधित मामलों के सुलह के आधार पर निस्तारण की पूरी तैयारी कर ली गई है। अध्यक्ष राकेश कुमार त्रिपाठी ने अधिकारियों से आग्रह किया कि अपने विभागों से जुड़े ऐसे मामलों की पहचान कर उन्हें लोक अदालत में लाएं, जिन्हें सुलह के जरिए आसानी से सुलझाया जा सकता है। विशेष रूप से प्रत्येक विभाग से अपेक्षा की गई

आगामी लोक अदालत बैठक में जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष

कि संबंधित पक्षकारों को कम से कम दो बार नोटिस तामील कराएं, ताकि अधिकतम उपस्थिति हो सके। इसी क्रम में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी कृष्ण यादव की अध्यक्षता में प्री-ट्रायल बैठक हुई, जिसमें अधिवक्ताओं से अधिक से अधिक वादों का आपसी समझौते के आधार पर निस्तारण करने की अपील की गई। उधर, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राकेश कुमार यादव ने वैवाहिक व पारिवारिक वादों के समाधान कोु अलग प्री-ट्रायल बैठक कर स्पष्ट किया कि लोक अदालत न्यायालयों के बोझ को कम करने का मात्र माध्यम नहीं, बल्कि यह टूटते रिश्तों को जोड़ने और संवाद का पुल बनाने का सुनहरा अवसर है। बैठक में प्रमुख रूप से विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) राममणि पाठक, सिंचाई विभाग से गुरू प्रसाद, आरईडी से भागवत प्रसाद मिश्रा, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार, तहसीलदार राजापुर पारूल सिंह, सीओ राजापुर जयकरन सिंह सहित उद्यान, पंचायतीराज, स्टाम्प, शिक्षा, चकबंदी और नेडा विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment