Pages

Saturday, May 3, 2025

सदर विधायक ने किया भ्रमण, कंचन पुरवा को पानी संकट से मिलेगी निजात

भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याममोहन धुरिया के साथ कंचन पुरवा में विधायक ने देखीं समस्याएं

काली मंदिर के पास विधायक ने मोहल्लेवासियों की समस्याओं को सुना

बांदा, के एस दुबे । सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने भाजपा नेता श्याम मोहन धुरिया के साथ शनिवार को सुबह कंचन पुरवा इलाके का भ्रमण किया। गलियों में भ्रमण करते हुए समस्याओं को देखा और समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया। कंचन पुरवा इलाके में लोगों ने सदर विधायक से पानी संकट की समस्या बताई, इस पर विधायक ने कहा कि पेयजल समस्या का हर हाल में समधान किया जाएगा। बाद में विधायक ने काली मंदिर के पास बैठकर मोहल्लेवासियों की समस्याएं सुनीं। कंचन पुरवा मोहल्ले के लोगों को अक्सर पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है। कई बार जल संस्थान के अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन

कंचन पुरवा में भ्रमण करते सदर विधायक, साथ में भाजपा नेता श्याममोहन धुरिया

समस्या समाधान की ओर कोई कदम नहीं उठाया गया। ऐसी स्थिति में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी कंचन पुरवा मोहल्ले पहुंचे। वहां पर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम मोहन धुरिया के साथ उन्होंने कंचन पुरवा की गलियों में भ्रमण करते हुए समस्याओं को देखा। भ्रमण के दौरान उन्होंने लोगों ने मोहल्लेवासियों से बातचीत की। मोहल्ले के लोगों ने सड़क और पानी की समस्या बताई। सदर विधायक ने कहा कि पानी संकट का समाधान कराया जाएगा। इसके साथ ही सड़कों का निर्माण भी कराया
मोहल्लेवासियों से बातचीत करते सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी।

जाएगा। भ्रमण के बाद काली देवी मंदिर के समीप बैठकर विधायक ने मोहल्लेवासियों की समस्याएं सुनीं और निस्तारण का भरोसा दिलाया। इस मौके पर सभासद अविनाश निषाद, पूर्व सभासद नीरज, भाजपा नेता पुष्कर द्विवेदी, आनंदी साहू, मछंदर सिंह कहार, रज्जन, कुलदीप सिंह, विक्की, कुलदीप समेत तमाम लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment