कानपुर, प्रदीप शर्मा - भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्य मंत्री जयंत चौधरी के निर्देशानुसार प्रत्येक लोकसभा सदस्य को अपने निर्वाचन क्षेत्र में संचालित आईटीआई का दौरा कर वहां पर संचलित कौशल विकास में हो रहे उल्लेखनीय कार्यों को देखने के लिए निर्देशित किया गया है भारत सरकार द्वारा नवीनतम बजट में हब एंड स्कोप मॉडल में देश भर में 1000 आईटीआई को विश्व स्तरीय मानकों पर अपग्रेड करने की घोषणा की गई है। इस योजना में कानपुर नगर की समस्त 6 आईटीआई सम्मिलित है। जिसके अंतर्गत बुधवार को राजकीय
आईटीआई पाण्डु नगर कानपुर में सुरेश गुप्ता प्रतिनिधि सांसद रमेश अवस्थी व मैनेजर कंसल्टेंट विवेक अग्निहोत्री के द्वारा भ्रमण किया गया l उनके द्वारा संस्थान की कार्यशालाओं व टाटा लैब का निरीक्षण किया गया। प्रतिनिधि ने टाटा लैब को देखकर हर्ष जाहिर किया इस दौरान संस्थान के संयुक्त निदेशक आर.के. मौर्या, नोडल प्रधानाचार्य हरीश मिश्रा, बिल्हौर प्रधानाचार्य मयंक मिश्रा, प्रधानाचार्य श्रवण शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे l


No comments:
Post a Comment