कानपुर, प्रदीप शर्मा - विस्तार इकाई, सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र,फजलगंज, कानपुर में सुगंध एवं सुरस निर्माण एवं इसके उपयोग विषय पर चल रहे पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को प्रथम सत्र में प्रतिभागियों की सूंघने की शक्ति का विभिन्न रसायनों के माध्यम से परीक्षण किया गया। इस अवसर पर केंद्र प्रभारी डॉ.भक्ति विजय शुक्ला ने सुगंध एवं सुरस निर्माण पर व्यख्यान देने के साथ ही सुगंध को विभिन्न ग्रुप में और विभिन्न एरोमा केमिकल को किस प्रकार विभिन नोट में किस प्रकार बांटा गया है विषय पर चर्चा की तथा परफ्यूम ब्लेंडिंग के बारे में भी बताया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में गुंजन धर गुप्ता एवं मैत्रये गुप्ता ने विभिन्न नोट पर आधारित कई सुगंधित
एरोमा केमिकल को सूंघने के लिये दिये तथा इनकी सुगंध किस प्रकार याद रखे इस पर चर्चा की । कार्यक्रम में गया बिहार से अरबिंद कुमार, कानपुर से दीया राठौर, अजय सिंह भदौरिया, विशाल निगम, भानु प्रताप सिंह सहित नोएडा से शोभित गोपाल अग्रवाल, ऋषि मालवीय, रमन वर्मा, प्रभाकर गुप्ता, भरत गुप्ता , प्रवीण गुप्ता, रोशनी शर्मा, आशा सिंह, कुणाल गुप्ता, अंकित प्रजापति, त्रिलोकी सैनी आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment