5.6 करोड़ से अधिक की वसूली
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जनपद न्यायालय में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर आयोजित इस एकदिनी अभियान में कुल 1,07,170 मामलों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया गया। इसके तहत 5,60,91,250 रूपए की वसूली अर्थदण्ड प्रतिकर व बैंक ऋण के रूप में की गई, जो न्यायपालिका की लोकहित में सक्रियता और जनता की न्याय तक पहुंच का बेहतरीन उदाहरण है। जनपद न्यायालय परिसर में आयोजित इस लोक अदालत की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश राकेश कुमार त्रिपाठी ने की। विभिन्न न्यायिक अधिकारियों ने 3277 वादों का व्यक्तिगत रूप से निस्तारण किया, जिनमें विशेष रूप से एमएसीटी न्यायाधीश श्रीकृष्ण यादव ने 22 मामलों में 1.85 करोड़ और परिवार न्यायालय के
![]() |
| लोक अदालत में मौजूद अतिथिगण |
प्रधान न्यायाधीश राकेश कुमार यादव द्वारा 21 मामलों में 7.07 लाख दिलाना उल्लेखनीय रहा। साथ ही 12 बिछड़े जोड़ों को आपसी सुलह से फिर से एक कर दिया गया। सिविल व फौजदारी न्यायालयों एफटीसीए पाक्सो कोर्ट ग्राम न्यायालयए व अन्य न्यायिक इकाइयों की सहभागिता से न केवल न्यायालयों पर भार कम हुआ बल्कि समाज में न्याय के प्रति भरोसे की नींव भी और मजबूत हुई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव वर्णिका शुक्ला ने बताया कि न्यायिक इकाइयों के अतिरिक्त राजस्व व बैंक विभागों द्वारा 103893 मामलों में 3.31 करोड़ की वसूली की गई। यह आयोजन जनहित और न्याय सुलभता की दिशा में एक अनुकरणीय कदम सिद्ध हुआ है।


No comments:
Post a Comment