जिला कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ की 27 सदस्यीय कमेटी गठित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 8, 2025

जिला कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ की 27 सदस्यीय कमेटी गठित

कचेहरी बार हाल में हुआ स्वागत समारोह

फतेहपुर, मो. शमशाद । विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आदित्य श्रीवास्तव ने अपनी 25 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दीवानी स्थित बार हाल में सभी पदाधिकारियों का स्वागत कर मुंह मीठा कराया। साथ ही सभी को निष्ठा के साथ कांग्रेस की नीतियों पर चलने का संकल्प कराया। नवनियुक्त कमेटी में तीन उपाध्यक्ष चंद्रेश श्रीवास्तव, नरसिंह चंद्रा, अजय कुमार के साथ नौ महासचिव शिव मोहन शुक्ला, सिद्धार्थ सिंह, शिवम सिंह, रवि प्रताप सिंह, आशुतोष तिवारी, सिद्धार्थ सिंह-2, अंबेश मिश्रा, प्रदीप सिंह, विनोद श्रीवास्तव को रखा गया है। साथ ही तेरह सचिव हिमांशु पांडेय, पप्पी राजपूत, शतीश शर्मा, मोइन अहमद, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार, बीरसेन, आशीष कुमार गुप्ता, मो. अब्बास, विकाश यादव, ब्रजेश सिंह, अनु तिवारी, ममता अवस्थी को लेते हुए आशीष कुमार मिश्र को कोषाध्यक्ष एवं आशीष सिंह चौहान को मीडिया प्रभारी बनाया गया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने

कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ की कमेटी के नवमनोनीत पदाधिकारी।

कहा कि किसी भी संगठन में वकीलों का होना बहुत महत्व रखता है। उन्होंने महात्मा गांधी का हवाला देते हुए कहा कि वह भी एक बड़े वकील थे परन्तु देश प्रेम के वशीभूत होते हुए सब कुछ त्याग कर मात्र एक लंगोटी में रहते हुए अपनी काबिलियत के बल पर देश को आजादी के मुकाम तक पहुंचाया। समारोह में उपस्थित तमाम वरिष्ठ अधिवक्ता, सूर्य बलि निषाद, श्रवण कुमार गौड़, आफताब अहमद, संतोष कुमारी शुक्ला, मणि प्रकाश दुबे आदि ने भी अपने संबोधन में किसी संगठन में विधि प्रकोष्ठ का महत्व बताया। समारोह में शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा, शिवाकांत तिवारी, आशीष गौड़, ब्रजेश मिश्रा, सुरेश तिवारी, देवी प्रकाश दुबे, अनुराग मिश्र, अमरनाथ कैथल, आनंद सिंह, सहाब अली, ओम प्रकाश कोरी, पूनम द्विवेदी, अरुण जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages