सिर्फ 5 किलो अनाज के लिए मौत के मुहाने पहुँचा कोटेदार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 11, 2025

सिर्फ 5 किलो अनाज के लिए मौत के मुहाने पहुँचा कोटेदार

दबंगों की दादागीरी 

मुकदमा दर्ज

मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के मऊ थाना क्षेत्र के ग्राम परदवा में सरकारी गल्ले की दुकान पर उस वक्त बवाल मच गया जब सिर्फ 5 किलो अनाज के लिए कुछ दबंगों ने कोटेदार पर जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना उस वक्त हुई जब कोटेदार रतनधर द्विवेदी (65) का बेटा राजमंडल धर द्धिवेदी दुकान पर राशन वितरण कर रहे थे। दो गांवों के लिए संयुक्त रूप से संचालित इस दुकान पर उस दिन दूसरे गांव का नंबर था, लेकिन परदवा गांव के कुछ दबंगों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए पहले राशन देने की जिद की। जब कोटेदार ने नियमानुसार वितरण की बात कही, तो बात बहस में बदल गई और फिर देखते ही देखते कोटेदार पर लाठियां बरसने लगीं। हमलावरों ने न केवल उन्हें पीटा बल्कि राशन वितरण की थंब डिवाइस भी तोड़ डाली। गंभीर रूप से

लाठी से कोटेदार पर हमला करते दबंग

घायल रतनधर द्विवेदी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने भी इस हमले की निंदा करते हुए पीड़ित कोटेदार को न्याय दिलाने की मांग की है। इस पूरे प्रकरण में थानाध्यक्ष की ओर से तैनात दारोगा अजीत पांडेय ने बताया कि मामला राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर उपजा। आरोपी पक्ष के शनि और यश राशन लेने आए थे, जहां उन्होंने घटतौली के आरोप में कोटेदार के पुत्र से मारपीट की और उसे घायल कर दिया। दरोगा ने बताया कि सिर में गंभीर चोटें आई हैं और घटना को गंभीरता से लेते हुए मामला पंजीकृत कर विधिसंगत कार्यवाही की जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages