गांजा तस्करी पर दोहरी चोट
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कर्वी कोतवाली पुलिस ने एक ही दिन में दो अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में सूखा गांजा बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पहली कार्रवाई सीतापुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता और उनकी टीम ने की, जिन्होंने विवेक गोस्वामी पुत्र अखिलेश गोस्वामी, निवासी तिंदवारी, जनपद बांदा को 2 किलो 600 ग्राम नाजायज सूखा गांजे के
![]() |
| पुलिस गिरफ्तार में आरोपी |
साथ धर दबोचा। वहीं दूसरी बड़ी कामयाबी परिक्रमा मार्ग खोही चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रमेश सिंह के नेतृत्व में मिली, जहां रिषभ साहू पुत्र रामप्रकाश साहू, निवासी अतर्रा, जनपद बांदा को 2 किलो 400 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली कर्वी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की यह कार्रवाई न केवल तस्करों के हौसलों पर करारा प्रहार है, बल्कि जिले में नशे के खिलाफ जनजागरूकता और कड़ी निगरानी का भी स्पष्ट संकेत देती है।

No comments:
Post a Comment