Pages

Friday, May 2, 2025

नवीन क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुश्री भानु प्रसाद ने किया कार्यभार ग्रहण

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । विंध्याचल मंडल मिर्जापुर से पदोन्नत होकर सुश्री भानु प्रसाद ने आज, 2 मई को चित्रकूट के स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय में नए पद का कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने डीएम से शिष्टाचार भेंट की और वर्तमान क्रीड़ा संबंधित मामलों पर उन्हें जानकारी दी। इसके

नवीन क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी का स्वागत करते स्टाफ

बाद उन्होंने भगवान कामतानाथ के दर्शन किए और फिर बांदा होते हुए कानपुर के लिए प्रस्थान किया। सुश्री भानु प्रसाद ने बताया कि उन्हें चित्रकूट धाम मंडल के साथ-साथ कानपुर मंडल का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जिससे दोनों क्षेत्रों में क्रीड़ा गतिविधियों को और भी बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment